शुभमन गिल का विस्फोटक खेल जारी, ठोका 7वां वनडे शतक, तोड़ दिया धवन-कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल का विस्फोटक खेल जारी, ठोका 7वां वनडे शतक, तोड़ दिया धवन-कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने सातवां वनडे शतक लगाया.

Highlights:

शुभमन गिल ने मार्क वुड की गेंद पर चौका लगाकर सैकड़ा पूरा किया

शुभमन गिल ने अपना सातवां वनडे शतक 50वीं पारी में पूरा किया

शुभमन गिल ने अहमदाबाद में पहली बार वनडे शतक लगाया.

शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद मुकाबले में शतक ठोक दिया. इस युवा बल्लेबाज ने सातवां वनडे शतक लगाया जो 95 गेंद में आया. शुभमन गिल ने मार्क वुड की गेंद पर चौका लगाकर सैकड़ा पूरा किया. वे इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में पूरे रंग में है. उन्होंने पहले वनडे में 87 और दूसरे में 60 रन की पारी खेली थी. अब तीसरे मुकाबले में अपने पसंदीदा मैदान पर उन्होंने शतक लगा दिया. 14  चौकों व चार छक्कों की मदद से उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार किया. शुभमन 102 गेंद में 112 रन बनाने के बाद आदिल रशीद की गेंद पर बोल्ड हो गए.

शुभमन गिल ने अपना सातवां वनडे शतक 50वीं पारी में पूरा किया. इस तरह भारतीय बल्लेबाजों में वह सबसे तेजी से सातवें शतक तक पहुंचे हैं. शुभमन ने शिखर धवन (54 पारी) और विराट कोहली (63 पारी) को पीछे छोड़ा. शुभमन ने अहमदाबाद में पहली बार वनडे शतक लगाया है. इससे पहले वे यहां पर टेस्ट, टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल शतक लगा चुके हैं.

शुभमन गिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

शुभमन ने शतकीय पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 2500 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने 50 पारियों में ही ऐसा कर दिया. साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को उन्होंने पीछे छोड़ा जिन्होंने 52 पारियों में इतने रन बनाए थे. 50 वनडे पारियों के बाद शुभमन के नाम 2587 रन हैं. उनके बाद अमला का नाम है जिन्होंने 2486 रन बनाए थे. शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज की तीनों पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया. वे इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. शुभमन से पहले ऐसा पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम, रॉस टेलर, स्कॉट स्टाइरिस कर चुके हैं.

शुभमन का जनवरी 2022 से 13वां शतक

 

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद वनडे में शतक लगाने के बाद साल 2022 से संयुक्त रूप से सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी की. इन दोनों ने 13-13 शतक लगा रखे हैं. इनके बाद विराट कोहली, बाबर आजम और ट्रेविस हेड के नाम आते हैं जिन्होंने 11-11 शतक उड़ाए हैं.

ये भी पढ़ें