भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2 मैच जीत लिए हैं और सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया एयरपोर्ट पर जा रही होती है तभी विराट कोहली सिक्योरिटी का घेरा तोड़ एक लड़की को गले लगाते हुए दिखते हैं. ऐसे में इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. हर फैन ये जानना चाहता है कि विराट कोहली ने किसे गले लगाया है और वो लड़की कौन है.
विराट ने अनजान लड़की को लगाया गले
एयरपोर्ट पर टीम इंडिया ट्रैवल कर रही थी. ऐसे में एक-एक कर सभी खिलाड़ी आने लगे. तभी विराट कोहली भी आए. इस बीच एक लड़की फैंस के बीच खड़ी थी. विराट ने उन्हें देखा और सिक्योरिटी घेरा को पार करते हुए गले लगा लिया. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो विराट की कोई रिश्तेदार थीं. हालांकि स्पोर्ट्स तक इसपर मुहर नहीं लगाता है.
फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली
बता दें कि कोहली के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुद को साबित करने का आखिरी मौका है. विराट कोहली के अगर बल्ले से रन निकलते हैं तो उनके 14000 वनडे रन पूरे हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की फॉर्म वापसी हो चुकी है. रोहित ने कटक के मैदान पर पिछले वनडे में शतक ठोका था और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली थी.
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की 9 पारियों में 190 रन ही बना पाए थे. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के अलावा वो पूरी सीरीज में एक फिफ्टी भी नहीं लगा पाए थे. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे. करीब 12 साल बाद वह घरेलू क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे थे, मगर घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी फीकी रही. वह सिर्फ छह रन ही बना पाए थे. घरेलू क्रिकेट में फीकी वापसी के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरे. चोट की वजह से कोहली सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. दूसरे मुकाबले में उन्होंने वापसी की, मगर सिर्फ पांच रन ही बना पाए.
ये भी पढ़ें: