भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में फाइफर लेने के बाद बड़ा इनाम मिला है. तीसरे मुकाबले में कमाल के प्रदर्शन के बाद उन्होंने आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. फाइफर लेने के बाद आईसीसी रैंकिंग में उन्हें 25 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. चक्रवर्ती ने राजकोट में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में पांच विकेट लिए थे. हालांकि उनकी इस मेहनत पर पानी फिर गया और टीम इंडिया ने 26 रन से मुकाबला गंवा दिया. चक्रवर्ती के नाम इस सीरीज में तीन मैचों में 8.50 की औसत से 10 विकेट हो गए हैं.
इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद ICC T20I बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए. राजकोट में उन्होंने 15 रन पर एक विकेट लिया था और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस सीरीज में उनके नाम तीन विकेट है. इससे पहले वह 2023 में पहले नंबर पर पहुंचे थे. भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल पांच पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें पांच स्थान का फायदा हुआ है. वो टॉप 10 में जगह बनाने के करीब पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन मैचों में उनके नाम पांच विकेट हैं.
आर्चर की भी टॉप 10 में एंट्री
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी रैंकिंग में 13 पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए. सीरीज में उनके नाम पांच विकेट हैं. राजकोट में आर्चर के मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे.
इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर की सूची में वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है.
ये भी पढ़ें:
केएल राहुल की पांच साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, मगर स्टार बल्लेबाज को नहीं मिलेगी फेवरेट जगह