पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किए जाने को शानदार फैसला करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि मेहमान टीम लंबे फॉर्मेट में दाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेगी. चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज में 14 विकेट चटकाए और भारत की 4-1 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद उन्हें गुरुवार से नागपुर में शुरू हो रही सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया.
कन्कशन एक जैसा होता तो नतीजा कुछ और होता
पीटरसन ने टी20 में इंग्लैंड की हार को झटका करार दिया लेकिन कहा कि अगर शिवम दुबे की जगह पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह पर समान कनकशन सब्सटीट्यूट का इस्तेमाल किया जाता तो पुणे में सीरीज बराबर हो जाती. उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के नजरिए से यह निराशाजनक सीरीज थी. मुझे लगता है कि चौथे टी20 में अगर कनकशन सब्सटीट्यूट सही तरीके से किया गया होता तो शायद इंग्लैंड जीत जाता.’’
पीटरसन ने आगे कहा, ‘‘वानखेड़े में मुकाबले से पहले यह 2-2 से बराबर होता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’’ पीटरसन ने कहा कि भारत के महान खिलाड़ी युवराज सिंह अब अभिषेक शर्मा पर प्रभाव डाल रहे हैं जिन्होंने उनके जरिए देखी गई सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी खेली.उन्होंने कहा, ‘‘अभिषेक शानदार है. उसमे (युवराज की) झलक थी… जाहिर है, अभिषेक पर अब युवराज का प्रभाव दिख रहा है. उनकी बल्लेबाजी शानदार थी. यह मेरी अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी थी और मैंने बाद में उनसे यही कहा.’’
ये भी पढ़ें: