इंग्लैंड के खिलाफ ओडिशा के कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया और टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौक़ा मिला. वरुण ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड के 14 विकेट झटके और इसका ईनाम उनको वनडे डेब्यू के रूप में मिला है.
वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास
ओडिशा के कटक स्थित बाराबाती स्टेडियम में टॉस से पहले वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू कैप रवींद्र जडेजा ने पहनाई. इसके साथ ही वह भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले अभी तक के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. साल 1974 के बाद अब भारत के लिए सबसे अधिक उम्र में वनडे डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी:-
36 वर्ष 138 दिन - फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974
33 वर्ष 164 दिन - वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड, कटक 2025
33 वर्ष 103 दिन - अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974
32 वर्ष 350 दिन - दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1980
32 वर्ष 307 दिन - सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974
कुलदीप यादव हुए बाहर
इस तरह वरुण चक्रवर्ती को वनडे टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला तो कुलदीप यादव को काफी समय बाद वापसी करते हुए एक मैच के बाद बाहर बैठना पड़ा. कुलदीप यादव ने पिछले मैच में 53 रन देकर एक विकेट झटका था और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि कुलदीप को रेस्ट दिया गया है. वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में भी शामिल है. जबकि भारत के लिए 18 टी20 मैचों में 33 विकेट लेने के बाद अब वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें :-