'विराट कोहली और रोहित शर्मा रोबोट नहीं...', इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले केविन पीटरसन ने क्यों कहा ऐसा ?

'विराट कोहली और रोहित शर्मा रोबोट नहीं...', इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले केविन पीटरसन ने क्यों कहा ऐसा ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

रोहित और विराट के सपोर्ट में उतरे केविन पीटरसन

भारत और इंग्लैंड के बीच होगी वनडे सीरीज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के पास बड़ा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को आसानी से अपने नाम किया. जिसके बाद अब आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली सहित सभी सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. जिससे ठीक पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने रोहित व विराट को लेकर बड़ा बयान दिया. 

रोहित और विराट पर पीटरसन ने क्या कहा ?


इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले केविन पीटरसन ने एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा व विराट कोहली को लेकर कहा, 

ये बात सही नहीं है. जिस खिलाड़ी ने इतने अधिक रन बनाए हैं. उसे संन्यास लेना चाहिए. क्या ऐसा कहना ठीक है. इस बात पर चर्चा हो सकती है लेकिन वो इससे अधिक सम्मान के हकदार हैं. 

पीटरसन ने आगे कहा, 

मेरे करियर के दौरान भी ऐसे चैलेंज सामने आए थे. लेकिन रोहित और विराट रोबोट नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता है कि वह लगातार शतक बनाए. ऑस्ट्रेलियाई दौरा खराब होने से वो खराब खिलाड़ी नहीं बन गए हैं. 

रोहित और विराट का खामोश बल्ला 


37 साल के हो चुके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रेड बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट में पिछले काफी समय से फ्लॉप चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वह तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना सके थे. जबकि 36 साल के हो चुके विराट कोहली ने पांच टेस्ट मैचों में 190 रन बनाए थे. अब इन दोनों की फॉर्म सफ़ेद गेंद से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में देखने लायक होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला छह फरवरी को होगा. जबकि 20 फरवरी को टीम इंडिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मुकाबला बांग्लादेश के सामने खेलने उतरेगी.  

ये भी पढ़ें: