टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर हैं. विराट कोहली को चोट लगी है और यही कारण है कि वो नागपुर वनडे नहीं खेल रहे हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. कोहली ने मैच से ठीक पहले ये जानकारी दी कि उनके घूटने में सूजन है और ये मैच नहीं खेल पाएंगे. लेकिन अब तक विराट कोहली ने चोट के चलते बेहद कम बार मैच मिस किया है.
विराट कोहली को दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर कहा जाता है. कोहली ने साल 2015 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और तब से हर क्रिकेटर उन्हें फॉलो करता है. विराट जितनी मेहनत करते हैं, उनती ही वो रिकवरी पर भी ध्यान देते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि विराट कोहली ने अब तक कितनी बार चोट के चलते मैच मिस किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच- साल 2017- धर्मशाला
तीसरे टेस्ट में विराट कोहली फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे. इसके बाद वो पूरी तरह रिकवरी नहीं कर पाए और सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली थी और टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20- साल 2018- केपटाउन
सीरीज 1-1 पर थी और विराट कोहली को पीठ की दिक्कत के चलते तीसरे टी20 से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली थी और भारत ने 7 रन से मैच जीत सीरीज जीती थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट- 2022- जोहानिसबर्ग
भारत को पहले टेस्ट में 113 रन से जीत मिली थी.लेकिन दूसरे मैच में बैक की दिक्कत के चलते विराट कोहली बेंच पर थे. राहुल ने कप्तानी संभाली थी. हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 वनडे मैच- लंदन
विराट कोहली को ग्रोइन की दिक्कत हुई थी जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 वनडे में वो बाहर हुए थे. जसप्रीत बुमराह ने मैच में 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे और इंग्लैंडज की टीम 110 रन पर ढेर हो गई थी. भारत ने 10 विकेट से मैच जीत लिया था.
रणजी ट्रॉफी साल 2025- रेलवे के खिलाफ- राजकोट
विराट कोहली रणजी के छठे राउंड में दिल्ली के लिए खेलने वाले थे लेकिन गर्दन में दिक्कत के चलते वो नहीं खेल पाए थे. स्टार बैटर को बाहर बैठना पड़ा. हालांकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली की रणजी में 12 साल बाद वापसी हुई थी.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे- 2025- नागपुर
विराट कोहली पहले वनडे से बाहर हैं क्योंकि कोहली के घुटने में दिक्कत है. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर प्रमोट किया गया है.
ये भी पढ़ें