विराट कोहली ने रणजी मैच खेला, वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस में लंबे-लंबे छक्के मारे, फिर अचानक चोट कैसे लगी, जानिए इनसाइड स्टोरी

विराट कोहली ने रणजी मैच खेला, वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस में लंबे-लंबे छक्के मारे, फिर अचानक चोट कैसे लगी, जानिए इनसाइड स्टोरी
विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली के बाहर होने पर यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

विराट कोहली 17 साल के करियर में दूसरी बार चोट की वजह से वनडे मुकाबले से हुए.

विराट कोहली टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में जबरदस्त अंदाज में दिखे थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेले. घुटने में चोट की वजह से वह इस मुकाबले से बाहर रहे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि कोहली के घुटने में सूजन है. इस वजह से वह नागपुर वनडे से बाहर हैं. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लेकिन विराट हाल-फिलहाल में फिट दिख रहे थे. वे रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद दिल्ली के लिए खेले थे. साथ ही वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन में भी पूरे रंग में दिख रहे थे तो उन्हें अचानक से चोट लग कैसे गई?

रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कोहली के बाहर रहने पर कहा कि उन्हें 5 फरवरी (बुधवार) की शाम को ट्रेनिंग के दौरान दाएं पैर के घुटने में चोट लगी. इसके बाद उन्हें दर्द महसूस हो रहा है. बताया जाता है कि कोहली ने 6 फरवरी को वनडे मुकाबले से पहले फिटनेस टेस्ट दिया था. लेकिन वह पूरी तरह से सहज नहीं थे. उन्होंने घुटने पर गर्म पट्टी बांधी हुई थी. वे जब बस से उतरे तब भी उनके पैर पर स्ट्रेप लगी हुई थी. इसके बाद मैदान में भी वे इसी तरह से नज़र आए.

कोहली ने बाद में टीम इंडिया के फिजियो के सामने फिटनेट टेस्ट दिया. इसमें वे जॉगिंग करते हुए दिखते हैं. बाद में घुटने पर हाथ लगाते हुए कुछ बताते हैं. इससे महसूस होता है कि उनके दौड़ने के समय दर्द का अहसास हो रहा है. माना जा रहा है कि इसके बाद कोहली को मैच से बाहर मान लिया गया.भारतीय टीम ने 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए कोहली को लेकर ज्यादा जोखिम नहीं लिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @priyansheditx

विराट कोहली ने ट्रेनिंग सेशन में दिखाए थे रंग

 

कोहली इससे पहले टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में जबरदस्त अंदाज में दिखे थे. रोहित के साथ उन्होंने सेंटर विकेट प्रैक्टिस की थी. इसमें तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए तगड़े शॉट्स लगाए थे. लेकिन घुटने में चोट ने उनकी लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारत के लिए वापसी टाल दी. वे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और आखिरी बार जुलाई-अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेले थे. हालांकि भारत के लिए टेस्ट खेल रहे हैं लेकिन इस फॉर्मेट में उनके रन नहीं आ रहे.

कोहली दूसरी बार चोट की वजह से वनडे से चूके

 

कोहली 17 साल के अपने करियर में दूसरी बार चोट की वजह से वनडे मुकाबले से बाहर रहे हैं. पहली बार भी ऐसा इंग्लैंड के खिलाफ ही हुआ था. जुलाई 2022 में केनिंगटन ओवल में ग्रोइन इंजरी के चलते कोहली वनडे मुकाबला नहीं खेले थे. 

ये भी पढ़ें

WTC Final के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर 10 साल बाद जाएगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कब और कितने मैचों की होगी सीरीज ?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय विकेटकीपर और तेज गेंदबाज समेत 5 खिलाड़ियों ने लिया संन्‍यास, 26 दिन के भीतर इन धुरंधरों ने छोड़ा क्रिकेट