विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. रोहित शर्मा ने नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे में टॉस के वक्त कोहली को लेकर डराने वाली अपडेट दी. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है. सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को दोनों टीमें आमने सामने है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. टॉस के वक्त रोहित ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को पर अपडेट दी.
भारतीय कप्तान ने बताया कि यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा वनडे में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं कोहली नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोहली पहले वनडे के लिए सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोहली के दाएं घुटने में बीती रात से ही दर्द है. बीते दिन शाम को ट्रेनिंग के वक्त उनका घुटना चोटिल हो गया था. जिस वजह से वह पहला वनडे नही खेल रहे. कप्तान ने कहा-
दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं, कल रात उन्हें घुटने में समस्या हो गई थी.
टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और शमी.
मैच से पहले कोहली दाएं घुटने पर पट्टी बांधे नजर आए थे और टीम के हल्के प्रैक्टिस सेशन के दौरान सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए थे. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों में महज 190 रन ही बना पाए थे. जिसमें पर्थ में उन्होंने नाबाद शतक लगाया था.हालांकि इस शतक के बाद वह लय से भटक गए. ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद वो दिल्ली के रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने उतरे. 12 साल बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, मगर रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी काफी फीकी रही. वह रेलवे के बाद महज छह रन ही बना पाए थे.
ये भी पढ़ें :-