वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप देते हुए रवींद्र जडेजा ने स्पिनर को दिया स्पेशल मैसेज, कहा- सब तुम्हारा मैजिक देख चुके हैं, लेकिन अब...

वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप देते हुए रवींद्र जडेजा ने स्पिनर को दिया स्पेशल मैसेज, कहा- सब तुम्हारा मैजिक देख चुके हैं, लेकिन अब...
वरुण चक्रवर्ती को वनडे कैप देते रवींद्र जडेजा

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया

चक्रवर्ती को ये डेब्यू कैप रवींद्र जडेजा ने दिया

वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को अपना डेब्यू किया. तमिलनाडु के 33 साल के स्पिनर को रवींद्र जडेजा ने वनडे कैप दिया. वरुण ने भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में हिस्सा लिया. चक्रवर्ती ने इस दौरान स्पिनर कुलदीप यादव को रिप्लेस किया और प्लेइंग 11 का हिस्सा बने. जडेजा ने इस दौरान कहा कि, वरुण तुम्हारा कैप नंबर 259 है. ये तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बेहद खास दिन है. टेनिस बॉल क्रिकेट से लेकर टी20 क्रिकेट तक. हमने तुम्हारा मैजिक देखा है. अब कुछ अलग करने का समय आ चुका है. इस फॉर्मेट में तुम्हें कुछ खास करना होगा. हम सब तुम्हारे साथ हैं.  आप अपना 100 प्रतिशत देना. गुड लक.

जडेजा ने दिया खास मैसेज

चक्रवर्ती को जैसे ही डेब्यू कैप मिला, उन्होंने कहा कि, मुझे काफी अच्छा लग रहा है. क्योंकि 2021 में टी20 डेब्यू करने के बाद यहां तक पहुंचना मेरे लिए शानदार सफर रहा है. अब मुझे मौका मिल चुका है. मुझे ये मौका काफी ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के बाद मिला है. ऐसे में मैं इसका सम्मान करता हूं. 

चक्रवर्ती को इंग्लैंड की पारी के दौरान 9वें ओवर में अटैक पर लाया गया. वहीं अपने दूसरे ओवर में ही उन्होंने वनडे करियर का पहला विकेट लिया. इस गेंदबाज ने फिल सॉल्ट को आउट किया जिन्होंने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए. सॉल्ट बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से कनेक्ट नहीं हो पाई और सीधे कैच आउट हो गए.

जडेजा ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कैच लिया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर ने जो रूट को भी फंसा लिया था. लेकिन तभी ऑन फील्ड अंपायर क्रिस ब्राउन उनकी अपील से खुश नहीं हो पाए जिसके बाद चक्रवर्ती ने DRS लिया. बॉल ट्रैकिंग के बाद पता चला कि गेंद डाउन लेग थी और स्टम्प्स को मिस कर रही थी.
 

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से कुलदीप यादव क्यों हैं बाहर? टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताई वजह

न्यूजीलैंड के रवींद्र हुए घायल और निकला खून तो पाकिस्तान पर बरसे फैंस, लाहौर के मैदान की लाइट्स पर बवाल, कहा - 'दुबई शिफ्ट करो चैंपियंस ट्रॉफी'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने दी बड़ी अपडेट, कहा - उनके स्कैन...