रोहित शर्मा को एक ओपनिंग बैटर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कुछ झेलना पड़ा है. लेकिन नागपुर में पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले हिटमैन ये उम्मीद नहीं कर रहे थे कि मीडिया उनसे अलग तरह का सवाल पूछ लेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने उनसे उनकी खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूछा. हालांकि रोहित को ये सवाल पसंद नहीं आया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शांत होकर सवाल का जवाब दिया.
रिपोर्टर के सवाल पर रोहित का रिएक्शन वायरल
रोहित शर्मा से रिपोर्टर ने सवाल पूछा और कहा कि, जब आप इस फॉर्मेट में आते हो तो आपको हिटमैन के नाम से जाना जाता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल रहे हैं. इसके जवाब में रोहित ने हंसते हुए कहा कि, ये किस तरह का सवाल पूछ रहे हो आप. ये अलग फॉर्मेट है. अलग समय है. एक आम क्रिकेटर्स की तरह, हमें पता है कि हम उतार- चढ़ाव से गुजरते हैं. मैंने काफी झेला है. हमें पता है कि हर दिन एक अलग दिन होता है. हर सीरीज एक अलग सीरीज होती है. ऐसे में मैं इस चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि पहले क्या हुआ है. मेरे लिए पीछे देखने का कोई मतलब नहीं है. आपके आगे क्या है, आपको इसपर फोकस करना चाहिए.
मैं भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहना चाहता
मीडिया में अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि रोहित से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उनका प्लान पूछा गया है. इसी को लेकर जब रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो रोहित शर्मा गुस्सा हो गए. रोहित ने साफ कहा कि ये उनका काम नहीं है कि वो इन सवालों के जवाब दें. रोहित ने कहा कि, जब वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है तो इस समय मैं अपने भविष्य को लेकर क्या बात करूं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में मेरे भविष्य को लेकर खबरें चल रही हैं. ऐसे में मैं इन सब चीजों पर सफाई नहीं दे सकता.
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार मिली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने सूर्य की कप्तानी में टी20 सीरीज खेली और भारत को 4-1 से जीत मिली. अब वनडे सीरीज की कमान रोहित के पास है और उनपर दबाव भी है. क्योंकि इसके तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है.
ये भी पढ़ें: