रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपने आखिरी वनडे मैच में हरी पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर जब मैदान पर उतरे तो उनके बांह पर हरे रंग की पट्टी बंधी हुई थी. दोनों टीमें हरी पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे का उद्देश्य लोगों के बीच अंग दान को लेकर जागरुकता फैलाना भी है. दोनों टीमों ने बीसीसीआई की पहल "अंगदान करें, जीवन बचाएं" का समर्थन करते हुए हरी पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह इस पहल का नेतृत्व कर रहे हैं.
मैच से पहले विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या समेत कई प्लेयर्स ने लोगों से अंग दान की अपील की थी. कोहली ने कहा था-
अल्टीमेट सेंचुरी बनाने के बाद आप दूसरों को अपने जीवनकाल से अधिक जीने में मदद कर सकते हैं.
वहीं गिल ने लोगों से अंगदान की अपील करते हुए जिंदगी के कप्तान बनने के लिए कहा था, उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक कप्तान टीम को जीत दिलाता है, उसी तरह अंगदान करके आप किसी की भी जिंदगी बचा सकते हैं.
रोहित शर्मा सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम में तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. जबकि वरुण चक्रवर्ती चोट की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हो गए. उनकी जगह कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया हैं. वरुण के दाएं पैर में सूजन हैं.
टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.