'अरे शरमा क्यों रहा, पकड़ा है तो पकड़ा है', यशस्वी जायसवाल की कैच के अक्षर, हर्षित सहित फील्डिंग कोच हुए कायल, जानिए किसने क्या कहा? VIDEO

'अरे शरमा क्यों रहा, पकड़ा है तो पकड़ा है', यशस्वी जायसवाल की कैच के अक्षर, हर्षित सहित फील्डिंग कोच हुए कायल, जानिए किसने क्या कहा? VIDEO
इंग्लैंड के सामने कैच लेने के बाद यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

इंग्लैंड को पहले वनडे में मिली हार

यशस्वी जायसवाल ने लपका बेहतरीन कैच

जायसवाल की कैच के कायल हुए खिलाड़ी और कोच

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहका मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने आसानी से चार विकेट से जीत हासिल की तो डेब्यू करने वाले हर्षित राणा की गेंद पर डेब्यू करने वाले अन्य खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने उल्टी दिशा में शानदार कैच लपका. जायसवाल की कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ तो टीम इंडिया के खिलाड़ी सहित फील्डिंग कोच भी उनके दीवाने हो गए. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया. 


अक्षर पटेल और फील्डिंग कोच ने क्या कहा ?

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसके जवाब में हर्षित राणा जब पारी का 10वां ओवर फेंकने आए तो बेन डकेट ने हवा में शॉट खेला. इस पर उल्टी दिशा में पीछे भागते हुए यशस्वी जायसवाल ने हवा में डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका. जिससे डकेट 29 गेंद में 32 रन बनाकर चलते बने हर्षित राणा ने वनडे करियर का पहला विकेट अपने नाम किया. जायसवाल के इसी कैच पर अक्षर पटेल ने बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए विडियो में कहा, 

मैं दूसरी तरफ से भागते हुए आ रहा था. उसने एक बार नीचे देखा और स्प्रिंट लगाई तो मुझे लगा शायद फोकस खो दिया है. लेकिन उसने बेहतरीन कैच लपका. इस पर जायसवाल उनके सामने दूसरे तरफ खड़े थे तो अक्षर पटेल ने कहा कि अरे शरमा क्यों रहा, पकड़ा है तो पकड़ा है. 

पकड़ ले बाबा 


वहीं टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने कहा कि जब वह भाग रहा था तो मेरे मन में यही आ रहा था कि पकड़ ले बाबा. मुझे बस एक ही भरोसा था कि जायसवाल का हाथ बहुत अच्छा है, अगर वो पैर से पहुंच गया तो फिर लपक लेगा. वहीं हर्षित राणा ने हंसते हुए कहा कि जब वो गया तब तो विश्वास नहीं था लेकिन जब पकड़ लिया तो विश्वास आया. इसके बाद हर्षित ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सर आप पर पूरा विश्वास था. उसने पहले भी बहुत बढ़िया कैच लिए हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ क्या दूसरे वनडे से भी रहेंगे बाहर? उनकी फिटनेस पर सामने आई लेटेस्ट अपडेट

6 गेंद में 26 रन खाने के बाद हर्षित राणा ने कैसे 3 विकेट लेकर की खूंखार वापसी, जीत के बाद कहा - मेरे बारे में लोग...