इंग्लैंड ने इतिहास बना दिया है. अब महिला और पुरुष दोनों में वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड उसके नाम हो है. उसने 17 जून को नेदरलैंड्स के खिलाफ चार विकेट पर 498 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके साथ ही पुरुष क्रिकेट में छह विकेट पर 481 रन के अपने ही रिकॉर्ड को उसने तोड़ दिया. साथ ही महिला क्रिकेट में 491 रन के स्कोर के न्यूजीलैंड महिला टीम के रिकॉर्ड को भी उसने ध्वस्त कर दिया. इंग्लैंड ने यह कमाल जॉस बटलर के नाबाद 162, डेविड मलान के 125, फिल सॉल्ट के 122 और लियम लिविंगस्टन के नाबाद 66 रन की बदौलत बनाया.
इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया जो वनडे क्रिकेट में तीसरी ही बार हुआ है. इंग्लैंड ने पहली बार ऐसा किया है. जॉस बटलर ने 47 गेंद में शतक लगाया जो इंग्लैंड की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक है. इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक भी उन्होंने ही लगाया था. यह रिकॉर्ड उन्होंने 46 गेंद में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. वहीं तीसरे नंबर पर 50 गेंद में शतक के साथ बटलर का ही नाम है. जॉस बटलर को 37 रन के स्कोर पर कप्तान पीटर सीलर की गेंद पर मुसा अहमद ने जीवनदान दिया. यह कैच छोड़ना नेदरलैंड्स को बहुत महंगा पड़ा.
रॉय और मॉर्गन नहीं चले
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाहर नेदरलैंड्स पहली बार इंग्लैंड का सामना कर रहा था. इस मुकाबले में उसके लिए लगभग सब कुछ खराब रहा. इंग्लिश बल्लेबाजों ने मनमर्जी से बड़े शॉट्स लगाए और कई बार गेंद स्टेडियम से बाहर गईं. इनमें से कुछ तो खो भी गईं. मुकाबले में इंग्लैंड ने एक रन पर जेसन रॉय को खो दिया था. वहीं कप्तान ऑएन मॉर्गन खाता खोले बिना आउट हुए. इन दो घटनाओं के अलावा डच गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई हुई. फिल सॉल्ट ने करियर का पहला वनडे शतक लगाया तो डेविड मलान ने भी शतक का खाता खोला और जॉस बटलर के बाद दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया.
इंग्लिश पारी में लगे 26 छक्के
इंग्लैंड की पारी में कुल 26 छक्के और 36 चौके लगे. बटलर ने अकेले 14 छक्के लगाए. वे वनडे में एक पारी में किसी बल्लेबाज की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के ऑएन मॉर्गन के रिकॉर्ड से महज तीन सिक्स दूर रह गए. लिविंगस्टन ने छह और सॉल्ट व मलान ने तीन-तीन छक्के लगाए.