इंग्लैंड और नेदरलैंड्स के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. डच टीम के एक गेंदबाज ने गेंद पिच के बाहर फेंक दी. इसका जॉस बटलर ने पूरा फायदा उठाया और छक्का उड़ा दिया. इस शॉट का वीडियो वायरल है. यह सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला था जिसमें इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला था और उसने इसे दो विकेट खोकर 30.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने शतक लगाया तो मैच में कप्तानी कर रहे जॉस बटलर ने नाबाद 86 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के रेगुलर कप्तान ऑएन मॉर्गन चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे.
इंग्लिश पारी का 29वां ओवर नेदरलैंड्स के पॉल वान मीकरन ने फेंका. इस दौरान उनके हाथ से एक सही से नहीं निकली. बॉल पिच पर टप्पा खाने के बाद लेग साइड में बाहर निकल गई. यहां टप्पा खाने के बाद वह जैसे ही उछली उस पर बटलर ने छक्का उड़ा दिया. गेंद फाइन लेग के ऊपर से छह रन के लिए गई. मीकरन की यह गेंद नो बॉल करार दी गई क्योंकि वह पिच के बाहर थी. इस पर बटलर को फ्री हिट भी मिली. बटलर ने इसका भी पूरा फायदा लिया और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का उड़ाया.
नेदरलैंड्स के खिलाफ छाए बटलर