ENG vs NZ : हैरी ब्रूक ने तूफानी शतक से बचाई इंग्लैंड की लाज, पहले दिन 79 पर 5 विकेट गिरने से बैकफुट पर न्यूजीलैंड

ENG vs NZ : हैरी ब्रूक ने तूफानी शतक से बचाई इंग्लैंड की लाज, पहले दिन 79 पर 5 विकेट गिरने से बैकफुट पर न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के सामने शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रुक

Highlights:

ENG vs NZ : इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक ने ठोका शतक

ENG vs NZ : हैरी ने खेली 123 रन की पारी

ENG vs NZ : इंग्लैंड ने बनाए 280 रन

ENG vs NZ : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में तूफानी शतक ठोका. जिससे 43 रन पर एक समय चार विकेट खोने वाली इंग्लैंड की लाज ब्रुक ने शतक से बचाई और उनकी टीम ने पहली पारी में 280 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत भी सही नहीं रही और पहले दिन की समाप्ति तक उसके 79 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम अभी भी 194 रनों से पीछे है. 


हैरी ब्रुक के शतक से इंग्लैंड की वापसी 


दरअसल, वेलिंगटन के मैदान में इंलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी शुरुआत खराब रही. न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और नाथन स्मिथ ने शुरू में कहर बरपाया. जिससे इंग्लैंड के 43 रन में चार विकेट गिर गए थे . इसके बाद नंबर-पांच पर आने वाले हैरी ब्रुक ने 115 गेंदों में 11 चौके व पांच छक्के से 123 रन की पारी खेली. जबकि ओली पोप ने भी 78 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 66 रन बनाए. पांचवें विकेट के लिए पोप और ब्रुक के बीच 174 रनों की साझेदारी हुई. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में सम्मानजनक 280 रनों का टोटल बनाया. जबकि न्यूजीलैंड के लिए चार विकेट नाथन स्मिथ ने तो तीन विकेट विलियम ओरोर्के ने झटके. 

79 रन पर न्यूजीलैंड के गिरे 5 विकेट 


इंग्लैंड के 280 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अपने घरेलू मैदान पर सही नहीं रही और ब्राइडन कार्स ने कहर बरपा दिया. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और कप्तान टॉम लाथम (17), डेवोन कॉनवे (11) जल्दी चलते बने थे. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले केन विलियमसन ने क्रीज पर समय बिताने की इच्छा दिखाई लेकिन कार्स ने उनको 37 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. जबकि इसके बाद रचिन रवींद्र (3) और डैरिल मिचेल (6) भी कुछ नहीं कर सके. जिससे पहले दिन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड की टीम ने 26 ओवर में 5 विकेट पर 86 रन बनाए और उनकी टीम अभी 194 रन से पीछे है. इंग्लैंड के लिए पहले दिन सबसे अधिक दो विकेट ब्राइडन कार्स ने झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में क्या साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा - कुछ लोग हेडलाइन के लिए...

IND vs AUS : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ चोरी से ली गई सेल्फी का नितीश रेड्डी ने खोला राज, कहा - मैंने सोचा कि फिर कभी शायद...