न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टॉम लैथम की कप्तानी वाली 14 सदस्यीय टीम में केन विलियमसन की वापसी हुई है. साथ ही नाथन स्मिथ के रूप में एक नया चेहरा चुना गया है. लेकिन भारत दौरे पर 3-0 से ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले बाएं हाथ के फिरकी बॉलर एजाज पटेल को बाहर कर दिया गया. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया. पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 160 रन देकर 11 विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने यह मैच 26 रन से जीता. इससे कीवी टीम तीन या इससे अधिक टेस्ट मैच की सीरीज में भारत का उसकी धरती पर सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बन गई.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 157 रन देकर 13 विकेट लेने वाले मिचेल सेंटनर टीम में शामिल एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं. हालांकि वह केवल दूसरे और तीसरे टेस्ट में ही खेलेंगे. टीम सेलेक्शन को लेकर चयनकर्ता सैम वेल्स ने बताया कि एजाज को बाहर करना मुश्किल फैसला था लेकिन सैंटनर को उनके ऑलराउंड खेल के चलते वरीयता दी गई है. उनके साथ स्पिन विभाग में मदद के लिए ग्लेन फिलिप्स रहेंगे. वेल्स ने कहा, 'मिच (सेंटनर) ने पिछले साल टेस्ट टीम में वापस आने के बाद से गजब का प्रदर्शन किया है और मुझे भरोसा है कि पुणे टेस्ट में मैच जिताऊ प्रदर्शन से उसे काफी भरोसा मिलेगा.'
28 नवंबर से शुरू होगी सीरीज
चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने वाले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है. वे ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होगा. दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से वेलिंगटन में और तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग.
- IND vs SA: अर्शदीप सिंह 2 साल में बन गए T20I के बॉस, बुमराह-भुवनेश्वर को पछाड़ा, अब युजवेंद्र चहल के ताज पर मंडराया खतरा
- IND vs AUS: 'ऑस्ट्रेलिया, हम आ चुके हैं', टीम इंडिया की तूफानी प्रैक्टिस का वीडियो आया सामने, हर्षित को कोहली से मिली शाबाशी, पंत को बुमराह ने किया तंग