NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने भारत को हराने वाले हीरो को निकाला, इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वॉड में नहीं दी जगह, नए खिलाड़ी को बुलाया

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने भारत को हराने वाले हीरो को निकाला, इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वॉड में नहीं दी जगह, नए खिलाड़ी को बुलाया
New Zealand squad

Story Highlights:

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 28 नवंबर से शुरू होगी.

न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारत दौरे पर 3-0 से जीत हासिल की थी.

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टॉम लैथम की कप्तानी वाली 14 सदस्यीय टीम में केन विलियमसन की वापसी हुई है. साथ ही नाथन स्मिथ के रूप में एक नया चेहरा चुना गया है. लेकिन भारत दौरे पर 3-0 से ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले बाएं हाथ के फिरकी बॉलर एजाज पटेल को बाहर कर दिया गया. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया. पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 160 रन देकर 11 विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने यह मैच 26 रन से जीता. इससे कीवी टीम तीन या इससे अधिक टेस्ट मैच की सीरीज में भारत का उसकी धरती पर सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बन गई.

28 नवंबर से शुरू होगी सीरीज

 

चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने वाले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है. वे ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होगा. दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से वेलिंगटन में और तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड

 

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग.