केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में शतक ठोक दिया है. ये उनके टेस्ट करियर का 33वां टेस्ट शतक है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में बड़ी बढ़त भी हासिल कर ली है. इसी के साथ विलियमसन ने इतिहास भी रच दिया है. वो सबसे तेज 33 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 186 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने स्टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. वो जो रूट के बाद फैब फोर में सबसे ज्याादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
विलियमसन के नाम रिकॉर्ड
विलियमसन का अपने घरेलू मैदान पर ये 20वां टेस्ट शतक और हैमिल्टन में 7वां टेस्ट शतक है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये उनका 11वां शतक है. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन की बराबरी कर ली है. विलियमसन और लाबुशेन से आगे 18 शतक के साथ सिर्फ जो रूट हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ विलियमसन ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. इसके बाद भी उन्होंने बल्ले से कहर बरपाया. हालांकि वो इसे दोहरे शतक में नहीं बदल पाए. विलियमसन 156 रन पर शोएब बशीर का शिकार किया. उन्होंने 204 गेंदों में 20 चौके और एक छक्का लगाया. विलियमसन की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन टेस्ट में 500 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल कर ली है.
तीन मैचों की सीरीज में कीवी टीम घर में अपना सम्मान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. सीरीज पहले ही गंवा चुकी न्यूजीलैंड टीम क्लीन स्वीप टालने के लिए लड़ रही है. पहली पारी में कीवी टीम ने 347 रन बनाए, जिसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी को 143 रन पर ऑलआउट करके मजबूत बढ़त हासिल कर ली.