पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan and England) के बीच तीसरा टेस्ट जारी है जहां अंग्रेज व्हाइटवॉश की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब तक इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा काफी शानदार रहा है और पाकिस्तान ने अच्छी सिक्योरिटी भी दी है. लेकिन बाबर आजम मैच के दूसरे दिन सिक्योरिटी को लेकर इतना परेशान हो गए कि वो होटल के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. इसका नतीजा ये रहा कि, वो मैदान पर एक घंटे की देरी से पहुंचे. उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद रिजवान ने टीम की कमान संभाली और सब्स्टीट्यूट को फील्ड पर लाया गया. हालांकि कमेंट्री में ये कहा गया कि, बाबर की तबियत ठीक नहीं है.
भिड़ गए बाबर
लेकिन रविवार रात कुछ ऐसा हुआ जिसकी जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं मिली. रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम एंड कंपनी बाहर जाकर एक होटल में खाना खाना चाहती थी लेकिन सिक्योरिटी के चलते उन्हें बाहर नहीं जाने दिया गया. टीम को ये जानकारी दी गई कि ऐसा करने के लिए आपको एडवांस में बताना होता है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है. ऐसे में बाबर आजम को ये पसंद नहीं आया जिसके बाद वो सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. पाकिस्तान क्रिकेट के सूत्र के अनुसार सिक्योरिटी ऐसा खिलाड़ियों की भलाई के लिए कर रही है.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है. वहीं इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया था. साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम के हमले के बाद कोई भी क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती थी. पिछले साल न्यूजीलैंड ने सिक्योरिटी के चलते ही वनडे सीरीज से नाम वापस ले लिया था. बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को राष्ट्रपति लेवल की सुरक्षा दी गई है.
मैच की बात करें तो दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम यहां बुरी तरह लड़खड़ा गई. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर ने बनाए. बाबर ने 54 और सऊद शकील ने 53 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज चल नहीं पाया. इसका नतीजा ये रहा कि, इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए सिर्फ 166 रन चाहिए. ऐसे में ये सीरीज अब व्हाइटवॉश की तरफ बढ़ रही है.