इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को पहले टेस्ट मुकाबले में मात देकर 17 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसमें इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. इंग्लैंड क्रिकेट के जरिए दिखाए गए शानदार खेल के बाद पूरी दुनिया बेन स्टोक्स एंड कंपनी की जमकर तारीफ कर रही है. इंग्लैंड क्रिकेट का बैजबॉल खेल सुर्खियां बटोर रहा है जहां सभी का यही मानना है कि टीम ने टेस्ट क्रिकेट को बदलकर रख दिया है. इंग्लैंड ने जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी और फिर पारी घोषित कर पाकिस्तान टीम को ऑलआउट किया वो काबिल ए तारीफ था.
बैजबॉल पुराना है
इंग्लैंड क्रिकेट के धांसू प्रदर्शन के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम को क्रेडिट दिया जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड का एक पूर्व क्रिकेटर ऐसा है जो इस बैजबॉल को पुराना बता रहा है. डेविड लॉयड का कहना है कि इस तरह का क्रिकेट भारतीय टीम भी खेल सकती है और वर्तमान में टीम इंडिया के पास कई ऐसे हथियार हैं जो इस तरह का क्रिकेट दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं. और इसमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का है.
विराट इसे बदल सकते हैं
डेली मेल के एक कॉलम में डेविड लॉयड ने लिखा कि "यह पूरी तरह से नया नहीं है. 90 में ऑस्ट्रेलिया और उससे पहले वेस्टइंडीज की टीम में भी ऐसे स्ट्रोक मेकर्स खिलाड़ी थे. मैं मानता हूं कि इस स्टाइल को टीम इंडिया अपना सकती है. उनके पास सारे टूल्स हैं. इस बात को लेकर संदेह है कि भारतीय बल्लेबाज आंकड़ों पर चलते हैं लेकिन विराट कोहली ऐसे हैं जो इसे अपनी टीम में ला सकते हैं."