17 साल बाद इंग्लैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम इस समय दूसरे टेस्ट मैच के लिए मुल्तान में ठहरी हुई है. जहां पर इंग्लैंड के टीम होटल से ठीक एक किलोमीटर दूरी पर गोलियां चलने की रिपोर्ट सामने आई है. जिसके चलते 9 दिसंबर से शुरू होने वाले मुल्तान टेस्ट पर संकट के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान की पीए न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ मुल्तान में जिस होटल में इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों टीमें ठहरी हुई हैं, उससे महज 1 किमी की दूरी पर गोलियां चलने की आवाज आई है. अब ये बात निकलकर सामने आई है कि यह घटना गैंगवार थी और स्थानीय पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीमों को सुरक्षा को लेकर काफी सख्त है. हालांकि इस घटना के बाद से अभी तक पाकिस्तान या फिर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. जबकि मुल्तान टेस्ट मैच को लेकर भी कोई जानकारी नहीं आई है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया था. जिसमें बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने 74 रनों से जीत हासिल की थी. जबकि इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस घटना के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीमों की सुरक्षा के लिए और कड़ा कदम उठाना चाहेगा.