इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में कुंवर रणजीतसिंहजी का 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में 111 रन की पारी खेली और टेस्ट करियर में तीसरा शतक पूरा किया. इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए पहली छह टेस्ट पारियों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हैरी ब्रूक के नाम हो गया. उनके नाम 80 की औसत से 480 टेस्ट रन हैं. रणजीतसिंहजी ने 418 रन बनाए थे. वैसे छह पारियों के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम हैं जिन्होंने 669 रन बनाए थे. ब्रूक ने इंग्लैंड की तरफ से पहली छह टेस्ट पारियों में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने तीन शतक के साथ रणजीतसिंहजी, मॉरिस लेलेंड, ब्रायन वेलेंटाइन, लेन हटन और क्लाइव रेडली को पीछे छोड़ा. इन सबने दो-दो शतक लगाए थे.
ब्रूक ने पाकिस्तान में तीन टेस्ट खेले हैं और तीनों में शतक बनाए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. मगर पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने धमाल मचा दिया. ब्रूक ने पाकिस्तान दौरे पर 153, 87, 108 और 111 रन की पारियां खेली हैं. इनके जरिए उन्होंने खुद को केवल टी20 बल्लेबाज के रूप में टाइपकास्ट करने वालों को करारा जवाब दिया है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और नासिर हुसैन कह चुके हैं कि ब्रूक टेस्ट फॉर्मेट में कमाल करेंगे. सितंबर 2022 में एक आर्टिकल में पीटरसन ने लिखा था, 'वह भविष्य है. उसके पास सभी तरह के शॉट हैं और वह कई हालात में खेल सकता है. उसे अपने खेल के बारे में पता है.'
ब्रूक को वनडे खेलने का इंतजार
ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए अभी तक टेस्ट के अलावा टी20 क्रिकेट खेला है. टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 20 मैच खेले हैं और 26.57 की औसत से 372 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में एक फिफ्टी उन्होंने बनाई है. अभी इंग्लैंड की वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है.