इंग्लैंड ने भारत के लिए खोला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दरवाजा, बस रोहित की सेना को करना होगा ये

इंग्लैंड ने भारत के लिए खोला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दरवाजा, बस रोहित की सेना को करना होगा ये

इंग्लैंड ने पाकिस्तान (England vs Pakistan) पर जीत हासिल कर कमाल कर दिया है. टीम ने टेस्ट सीरीज के ओपनिंग मुकाबले में 74 रन से जीत हासिल कर ली. रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को आखिरी सेशन में 10 विकेट लेने थे और टीम ने आखिरकार ये कर दिखाया.  पाकिस्तान के लिए ये हार बेहद निराशाजनक रही क्योंकि टीम को हार तो मिली ही लेकिन इसके ही साथ टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है.

सीरीज से पहले टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर थी. लेकिन खराब बल्लेबाजी और हार के चलते अब टीम को झटका लगा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को मिलाकर टीम को घर पर कुल पांच टेस्ट खेलने हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम या ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने अपने टेस्ट सीरीज में जीत मिलती है तो बाबर एंड कंपनी यहां फाइनल से बाहर हो सकती है.

बता दें कि, भारत को अभी मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में छह मैच और खेलने हैं. बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट होंगे तो अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट खेलने आएगी. फिलहाल भारत 52.08 के जीत प्रतिशत के साथ पाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 53.33 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. 

 

इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर ने पिच को दोषी ठहराया और कहा कि,‘‘पिच को तैयार करने के लिए मेरी राय ली गई और हमने स्पष्ट कर दिया था कि हम कैसी पिच चाहते हैं लेकिन चाहे वह मौसम हो या कोई अन्य कारण हमें वैसी पिच नहीं मिली जैसे हम चाहते थे. हम ऐसी पिच चाहते थे जिसमें स्पिनरों के लिए थोड़ा टर्न हो.’’