PAKvsENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ विस्फोटक खिलाड़ी

PAKvsENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ विस्फोटक खिलाड़ी

तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. उसके ऑल राउंडर लियम लिविंगस्टन टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्होंने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट से डेब्यू किया था. इसी टेस्ट के दूसरे दिन उनके घुटने में चोट लगी और वे इस टेस्ट के साथ ही बाकी मैचों से भी बाहर हो गए. इंग्लैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी है. इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि लियम लिविंगस्टन के दाएं घुटने में चोट लगी है. वह मंगलवार (6 दिसंबर) को ब्रिटेन लौटेंगे और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड व लैंकाशर की मेडिकल टीमों के साथ रिहेब करेंगे. अभी उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को नहीं चुना गया है.

लिविंगस्टन को रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन बाउंड्री के पास गेंद रोकते समय घुटने में रगड़ लगी थी. इसके चलते वे पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान फील्डिंग से बाहर रहे थे. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे थे. इस दौरान उन्हें काफी समस्या हो रही थी. 4 दिसंबर को सुबह उनका स्कैन कराया गया. इसमें चोट की गंभीरता का खुलासा हुआ.

लिविंगस्टन अपने टेस्ट डेब्यू में कुछ खास नहीं कर पाए थे. बल्लेबाजों की मददगार पिच पर उन्होंने पहली पारी में नौ और दूसरी में सात रन बनाए थे. दोनों ही बार वे सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. पहली पारी में इंग्लैंड के आउट होने वाले बल्लेबाजों में केवल दो ही ऐसे थे जो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. इनमें एक 11वें नंबर पर के जेम्स एंडरसन थे तो दूसरे लिविंगस्टन थे. दूसरी पारी में जब वे आठ गेंद में सात रन बनाकर खेल रहे थे तब इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स पारी घोषित कर दी थी. लिविंगस्टन तेजी से रन बनाने के साथ ही उपयोगी बॉलर भी हैं. हालांकि रावलपिंडी टेस्ट में उन्हें बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला.

 

स्पिन काबिलियत ने कराया टेस्ट डेब्यू

29 साल के लिविंगस्टन ने टेस्ट डेब्यू से पहले इंग्लैंड के लिए 12 वनडे और 29 टी20 मुकाबले भी खेले. उन्हें बैटिंग के साथ ही लेग स्पिन और ऑफ स्पिन कराने की काबिलियत के चलते पाकिस्तान दौरे के लिए चुना गया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 38.36 की औसत से 62 मैच में 3069 रन बनाए हैं जबकि 36.13 की औसत से 43 विकेट भी चटकाए हैं. आखिरी बार वे कोई फर्स्ट क्लास मैच सितंबर 2021 में खेले थे लेकिन इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्लम ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और टेस्ट टीम में शामिल किया.