पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच का पहला टेस्ट मैच चौथे दिन भी दर्शकों के लिए उबाऊपन को खत्म नहीं कर पाया. पिच में गेंदबाजों के लिए कोई भी मदद नहीं है और यही वजह है कि खेल से रोमांच बिल्कुल गायब हो गया है. ऐसे में सभी को मनोरंजन की जिम्मेदारी खुद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने उठा ली है. पहले हमने उन्हें जैक लीच के सिर की मदद से गेंद को शाइन करते देखा था, मगर अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो मैदान पर इस स्तर के खेल में शायद ही कभी देखने को मिला होगा. दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद जो रूट (Joe Root) दाएं हाथ की बजाए बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने लगे (Joe Root bats left-handed). फिर क्या था रूट के इस कदम को देखकर सभी हैरान हो गए.
पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. मैच के लिए पाकिस्तान की ओर से ऐसी पिच बनाई गयी जिसमें बिल्कुल भी जान नहीं है. बल्लेबाजों को इस पिच पर खेलने में कोई भी परेशानी नहीं आ रही. आलम यह था कि ज्यादातर मौकों पर जिसने भी अर्धशतक बनाया, उसने पारी को शतक में भी बदला है. अब बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान पिच को देखकर खुद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान दूसरी पारी के दौरान अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद दांए हाथ की बजाए बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने लगे. रूट के इस कदम को देखकर सभी हैरान हो गए.
जो रूट इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं और अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रूट रन बनाने के लिए क्रिकेटिंग शॉट्स पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं, ऐसें में उनकी तरफ से इस तरह के एक्सपेरीमेंट काफी हैरान करने वाले हैं. इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से 'बैज़बॉल' ब्रांड खेलने के कारण अब नए शॉट्स भी देखने को मिल रहे हैं. लेकिन जो रूट जैसा बल्लेबाज पूरी तरह से अपना ग्रिप और स्टांस बदल दे यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए कुछ नया है.
बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड के 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने भी 579 रन बनाए, उसके बाद दूसरी पारी में रूट (73 रन), क्रॉली (50 रन) और ब्रूक (87 रन ) के अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 264 रन बनाए. पाकिस्तान के सामने इस सीरीज में बढ़त बनाने के लिए 342 रनों का लक्ष्य है, देखना यही होगा कि क्या बाबर एंड आर्मी जीत के साथ शुरुआत कर पाती है या नहीं.