17 साल बाद जब इंग्लैंड के बल्लेबाज पाकिस्तान (England vs Pakistan, 1st Test) की सरजमीं पर बल्लेबाजी करने उतरें तो रिकॉर्ड की बारिश कर डाली. इंग्लैंड की तरफ से जो भी बल्लेबाज रावलपिंडी के मैदान में बल्लेबाजी करने आया उसने लंबी पारी खेली. यही कारण है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब एक ही दिन में किसी टीम के चार बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. जबकि पहले दिन में सबसे अधिक 506 रनों का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक टोटल भी बना. इस तरह तमाम रिकॉर्ड के बीच इंग्लैंड के लिए जैक क्राली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108) और हैरी ब्रूक (101 नाबाद) ने शतकीय पारियां खेली.
पहले सेशन में ठोके रिकॉर्ड 174 रन
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी बीमार पड़ गए थे, मगर जब मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे तो उनमें रनों की भूख नजर आई. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने खूंटा गाड़कर बल्लेबाजी की. पाकिस्तान के एक से बढ़कर एक धाकड़ तेज गेंदबाज नसीम शाह, हारिस राऊफ, और मोहम्मद अली अपने ही घरेलू मैदान पर विकेट को तरसते नजर आए. डकेट और क्रॉली ने ना सिर्फ पिच पर पैर जमाए बल्कि रनों का भी अंबार लगाया. जिसके चलते इन दोनों ने पहले सेशन में तेजी से बिना विकेट गंवाए 174 रन जड़ डाले. जो टेस्ट क्रिकेट के एक सेशन में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.
233 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी
वहीं इंग्लैंड के लिए तेज तर्रार खेलने वाले क्रॉली ने 86 गेंदों पर पाकिस्तान की सरजमीं पर पहला शतक जड़ा. जिसके चलते वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज भी बन गए. वहीं क्रॉली के बाद डकेट ने भी शतक जमाया. इस तरह दोनों के बीच रिकॉर्ड 214 गेंदों में 233 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. इस तरह डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाई. हालांकि तभी डकेट 110 गेंदों में 15 चौके से 107 रन बनाकर चलते बने और पाकिस्तान को पहली सफतला मैच के 36वें ओवर में जाहिद महमूद ने दिलाई. इसके तुरंत बाद 37वें ओवर में हारिस ने क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर दिया और वह 111 गेंदों में 21 चौके से 122 रन बनाकर चलते बने.
एक दिन में बने सबसे अधिक रन
इस तरह इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा किसी टेस्ट मैच के पहले दिन चार टेस्ट शतक लगे और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार देखें को मिला है. वहीं इन चार शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने चार विकेट पर पहले दिन रिकॉर्ड सबसे अधिक 506 रन का विशाल स्कोर बनाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1910 में पहले दिन 494 रन ठोके थे. अब इस रिकॉर्ड को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तोड़ डाला है. वहीं इंग्लैंड के लिए दिन के अंत तक कप्तान बेन स्टोक्स (34) और हैरी ब्रुक (101) नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक दो विकेट जाहिद महमूद ने लिए.