इंग्लैंड के बीमार खिलाड़ियों के बीच PAK vs ENG के पहले टेस्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या मैच होगा

इंग्लैंड के बीमार खिलाड़ियों के बीच PAK vs ENG के पहले टेस्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या मैच होगा

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट पर बड़ी अपडेट आई है. रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट से एक दिन पहले इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए थे. ऐसे में टेस्ट के टलने और एक दिन देरी से शुरू होने की खबरें भी थीं. अब पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से ताजा अपडेट दिया गया है. इसमें कहा गया है कि पहला टेस्ट तय समय पर शुरू होगा. इंग्लैंड की टीम के पास मैच में उतारने के लिए 11 फिट खिलाड़ी मौजूद हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट ने ट्वीट कर बताया, 'इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सूचना दी हैकि वे 11 खिलाड़ी उतारने को तैयार हैं. ऐसे में पाकिस्तान और इंग्लैंड का पहला टेस्ट तय समय और कार्यक्रम के हिसाब से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.'

 

टीम के प्रवक्ता डैनी रेयूबेन ने खिलाड़ियों की बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और इंग्लैंड के कितने खिलाड़ी अस्वस्थ हैं, इसके बारे में भी नहीं बतायाॉ.। लेकिन एक बयान में उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी अस्वस्थ हैं, उन्हें ‘आराम करने के लिए होटल में रूकने की सलाह दी गयी.’ स्टोक्स की अनुपस्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सीरीज के लिए ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम भी एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा जो अब टॉस से पहले गुरुवार को कराया जाएगा.

 

17 साल बाद हो रही टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड की टीम 17 साल में पहली बार पाकिस्तान दौरे पर आई है और पहला टेस्ट गुरुवार से शुरू होने वाला है. दोनों बोर्ड ने हालांकि मैच की शुरुआत को एक दिन के लिए स्थगित करने पर चर्चा की. इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है जिसमें ऑल राउंडर लियम लिविंगस्टन डेब्यू करेंगे जबकि बेन डकेट, जैक क्रॉली के साथ पारी का आगाज करेंगे. इंग्लैंड ने 2005 में आखिरी बार टेस्ट के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था.