Pak vs Eng : इंग्लैंड ने मुल्तान में पाकिस्तान पर किया पलटवार, 79 रनों की बनाई बढ़त

Pak vs Eng : इंग्लैंड ने मुल्तान में पाकिस्तान पर किया पलटवार, 79 रनों की बनाई बढ़त

इंग्लैंड (England vs Pakistan) ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान की पहली पारी को 202 रन पर समेट कर 79 रन की बढ़त हासिल की. बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने दिन के शुरुआती सेशन में तीन विकेट लिए जबकि कामचलाऊ गेंदबाज जो रूट ने दिन के एक ओवर में दो विकेट लिए जिससे पाकिस्तान की टीम लंच के विश्राम से पहले 95 रन के अंदर आठ विकेट गंवाए और 202 रन पर आउट हो गई.

लीच ने चटकाए चार विकेट 
लीच ने मैच में 98 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रूट ने 23 रन देकर दो. इंग्लैंड के तीनों तेज गेंदबाजों मार्क वुड (40 रन पर दो विकेट), ओली रोबिनसन ( दो रन पर एक विकेट) और जेम्स एंडरसन ( 16 रन पर एक विकेट) को भी सफलता मिली. फहीम अशरफ (22) और डेब्यू कर रहे अबरार अहमद (नाबाद सात रन) ने आखिरी विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर के सेशन को आधा घंटा लंबा खींचा. वुड ने अशरफ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

लीच ने मैच में अर्धशतक लगाने वाले सउद शकील (63) के अलावा मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज़ जबकि रोबिनसन ने कप्तान बाबर आजम को अपनी दूसरी गेंद पर बोल्ड किया. पाकिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाज़ खराब शॉट्स खेलकर आउट हुए. अबूझ स्पिनर अबरार अहमद के सात विकेट से इंग्लैंड की पहली पारी 281 रन पर सिमटी थी.