Pak vs Eng : मुल्तान टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने किया बड़ा बदलाव, 150 की रफ्तार वाला गेंदबाज हुआ शामिल

Pak vs Eng : मुल्तान टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने किया बड़ा बदलाव, 150 की रफ्तार वाला गेंदबाज हुआ शामिल

इंग्लैंड (England vs Pakistan) की टीम इन दिनों 17 साल बाद अपने ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे पर है. जहां पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 74 रन से जीता था. इसके बाद मुल्तान में खेल जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. इंग्लैंड ने चोटिल ऑल राउंडर लियाम लिविंगस्टोन की जगह टीम में 150 तक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड को शामिल किया है. इसकी जानकारी खुद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दी है.

मार्च से टेस्ट मैच नहीं खेले वुड 
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 74 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में केवल एक बदलाव किया है. वुड ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की जगह लेंगे जो पहले टेस्ट के दौरान चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए थे. स्टोक्स ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "एक ऐसा गेंदबाज जो कि 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करता हो उसे किसी भी टीम में शामिल करना बोनस जैसा होगा.’’ वहीं वुड की बात करें तो इस साल मार्च से कोहनी की चोट के कारण कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. वह इंग्लिश काउंटी सीजन में भी नहीं खेल पाए थे.


बता दें कि इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. जिसके पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद अब इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच कराची में 17 दिसंबर से खेला जाएगा. अब पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करके घर में सीरीज बचाना चाहेगी.