ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम अब पाकिस्तान दौरे पर है. जहां पर 17 साल बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आने वाली इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच एक दिसंबर से खेला जाएगा. इस तरह पाकिस्तान दौरे पर आने वाली इंग्लैंड टीम में एकमात्र जेम्स एंडरसन ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 17 साल पहले खेलने वाली इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा थे. इस तरह दोबार पाकिस्तान आने पर एंडरसन ने कहा कि मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि अब भी टीम का हिस्सा हूं.
ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण है
गौरतलब है कि 40 साल के हो चुके इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं प्राकृतिक रूप से फिट हूं. मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि अब भी टीम का हिस्सा हूं, बेहद भाग्यशाली हूं कि इतने लंबे समय बाद दोबारा पाकिस्तान आया हूं. हमारा यहां शानदार स्वागत हुआ. सभी खिलाड़ी यहां वापस आकर उत्साहित हैं, जो खिलाड़ी 17 साल पहले यहां नहीं थे उन्हें भी पता है कि विश्व क्रिकेट के लिहाज से यह दौरा कितना महत्वपूर्ण है.’’
2003 में किया था डेब्यू
वहीं एंडरसन की बात करें तो पिछले पांच से छह साल में उन्होंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है और वह 40 साल की उम्र में अब भी इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं. उन्होंने 2003 में लार्ड्स में जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वर्ष 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद से विदेशी टीम पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रहीं. पाकिस्तान ने इस दौरान दो बार इंग्लैंड की मेजबानी यूएई में की है.
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है :- बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जो रूट, जैक क्रॉली, ऑली पोप, बेन डकेट, लियम लिविंगस्टोन, बेन फॉक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जेमी ऑवर्टन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, रेहान अहमद.