PAK vs ENG: पाकिस्तान में बीमार पड़ी इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम, मैच से एक दिन पहले चपेट में आई

PAK vs ENG: पाकिस्तान में बीमार पड़ी इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम, मैच से एक दिन पहले चपेट में आई

इंग्लैंड की टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य बीमार पड़ गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से एक दिन पहले यह घटना हुई है. बीमार पड़ने वालों में कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल हैं. सभी को होटल में ही आराम करने को कहा गया है. बताया जाता है कि सभी वायरस की चपेट में आए हैं. इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाना है. दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है. इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में फाइनल की दौड़ से बाहर सातवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है.

बीबीसी की खबर के मुताबिक, इंग्लैंड के 16 में से आठ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के छह सदस्य वायरस की चपेट में हैं. इन्हें होटल में ही आराम करने को कहा गया है. इसके चलते इंग्लैंड के केवल पांच ही खिलाड़ियों ने 30 नवंबर को मैच प्रैक्टिस की. इस दौरान जो रूट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, ऑली पोप और कीटन जेनिंग्स ने ही प्रैक्टिस की. मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कलम भी इस दौरान मौजूद रहे. हालांकि बताया गया है कि खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में नहीं हैं. 

 

 

पहले टेस्ट से ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन डेब्यू करने वाले हैं. वहीं ओपनर बेन डकेट करीब छह साल बाद फिर से खेलने जा रहे हैं. इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए किसी को उपकप्तान नहीं बनाया है हालांकि पिछले सप्ताह वॉर्म अप मैच में स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ऑली पोप ने कप्तानी संभाली थी.