Pak vs Eng 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज़ चोट के कारण बाहर

Pak vs Eng 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज़ चोट के कारण बाहर

इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है, अब तक अपने ही घर में ज्यादातर मैच खेलने वाली इंग्लिश टीम (England Team) के लिए यह दौरा वैसे ही आसान नहीं माना जा रहा था, और 1 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है. मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Mark Wood) ने कहा कि मार्क वुड (Brendon McCullum) पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर हैं, उनके कुल्हे में चोट आई है. हालांकि कोच मैकुलम ने यह भी कहा कि मार्क वुड के दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट होने की उम्मीद है. 

मुश्किल में इंग्लिश टीम 
मुश्किल हालातों में उतरने से पहले इंग्लिश टीम के लिए एक और मुश्किल सामने आ गई है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड कुल्हे की चोट के कारण रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट में नजर नहीं आएंगें. वुड को यह चोट टी-20 विश्व कप 2022 के दाैरान लगी थी और वह अभी भी इससे उबर नहीं पाए हैं. सीरीज से पहले इस बात की जानकारी खुद इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने दी है. वैसे बता दें कि इंग्लैंड के कोच मैकुलम ने यह उम्मीद भी जताई है कि वुड सीरीज के दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे. मैकुलम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया, "मार्क वुड रावलपिंडी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह समय पर ठीक हो जाएंगे और शेष दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे." मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने रावलपिंडी स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया था और उसमें वुड ने हिस्सा नहीं लिया था.

क्या हैं इंग्लैंड के ऑप्शन
पहले टेस्ट के लिए गेंदबाजी लाइनअप चुनते वक्त एक समस्या यह भी है कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड व्यक्तिगत कारणों से इस दौरे पर नहीं गए है. ऐसे में जेम्स एंडरसन के साथ जेमी ओवरटन और ओली रॉबिंसन की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पहले टेस्ट में नजर आ सकती है. बता दें ओवरटन ने अपने करियर में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेला है और उसमें दो विकेट हासिल किए थे. उनके अलावा बीते दिनों काफी चर्चा में रहे अनकैप्ड लेग स्पिनर रेहान अहमद को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.