पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के पास इंग्लैंड को पहले टेस्ट में मात देने का अच्छा मौका था. लेकिन टीम ने इसे गंवा दिया और उसे पहले टेस्ट में 74 रन से हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान की टीम यहां शुरुआत से ही पीछे थी जब इंग्लैंड ने पहली पारी में 101 ओवरों में ही 657 रन बना डाले. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी 579 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
ढेर हो गए सारे बल्लेबाज
इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 268 रन ही बना पाई और टीम 74 रन से ये मैच हार गई. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पूरी पाकिस्तान टीम को अपनी आग उगलती गेंदों से पस्त कर दिया. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अब टीम पर निशाना साधा है और कहा है कि, पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी के चलते ऐसा हुआ है और टीम यहां दबाव नहीं झेल पाई.
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि, यहां माइंडसेट का फर्क है. मैं ये पूछना चाहता हूं कि, इस जगह पर अगर पाकिस्तान होता तो वो पारी घोषित करते. उनका कोच ब्रेंडन मैक्कुलम, उसने आते ही साथ कहा था कि मैंने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट को बदलना है. उसने यह दिखाया कि हम हर गेंद पर रन बनाएंगे और ड्रॉ की तरफ नहीं जाएंगे. जो रूट ने कहा कि हम परवाह ही नहीं करते कि पाकिस्तान जीते या हम हारें. हमें टेस्ट क्रिकेट बचानी है. जब इस तरह का माइंडसेट होता है तभी इस तरह के रिजल्ट निकलते हैं. अख्तर ने यहां पिच को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि, इस टीम में जीत का माइंडसेट नहीं दिखता है. पाकिस्तान को यहां अगर दूसरा टेस्ट जीतना है तो कुछ खास कमाल करना होगा.