PAK vs ENG: दोस्तों में 'जादूगर' और मैदान में 'बाजीगर', जानिए कौन है अंग्रेजों को धूल चटाने वाले पाकिस्तान के स्पिनर अबरार?

PAK vs ENG: दोस्तों में 'जादूगर' और मैदान में 'बाजीगर', जानिए कौन है अंग्रेजों को धूल चटाने वाले पाकिस्तान के स्पिनर अबरार?

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शर्मनाक तरीके से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जोरदार वापसी की है. पाकिस्तान को दुनिया में बेहतरीन तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है, लेकिन जरूरत के हिसाब से उन्हें अच्छे स्पिनर भी मिलते रहे हैं. पाकिस्तान के लिए अब्दुल कादिर, मुश्ताक अहमद और मौजूदा मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक जैसे दिग्गज स्पिनर खेल चुके हैं. अब इस लिस्ट में अबरार अहमद (Abrar Ahmed) नाम की एक और सनसनी शामिल हो गई है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ यह युवा रातोंरात स्टार बन गया. 24 वर्षीय लेग ब्रेक गेंदबाज अबरार अहमद ने सात विकेट लेकर ड्रीम डेब्यू किया, जिससे इंग्लैंड मुल्तान में दूसरे टेस्ट के पहले दिन 281 रन पर ऑल-आउट हो गया. अबरार ने पहली पारी में 22 ओवरों की गेंदबाजी के बाद 114 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए. अबरार को उनके दोस्त जादूगर जबकि क्रिकेट के मैदान में उतरते ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बाजीगर जैसा प्रदर्शन किया है.

कौन है अबरार अहमद ?
24 साल के अबरार को उनके दोस्त हैरी पॉटर के नाम से बुलाते हैं और अपने पहले ही मैच में जादुई गेंदबाजी के साथ उन्होंने इसे साबित भी कर दिया. उनके घर पर पहले से ही क्रिकेट का माहौल था, खासकर उनके पिता काफी इस मामले में काफी सपोर्ट करते थे. दिन में ज्यादातर वक्त टैक्सी चलाकर परिवार को पालने वाले उनके पिता का उनकी सफलता में बहुत बड़ा हाथ है. हालांकि अबरार की मां का इस मामले में कुछ और ही मानना था. उनकी मां उन्हें आलिम (इस्लाम को जानने वाला) बनाना चाहतीं थीं, इसलिए सिर्फ 9 साल की उम्र में उन्होंने कुरान याद किया और 2 साल तक क्रिकेट से दूर रहे. मगर अबतक पिता के कारण खेल के लिए अबरार के मन में लगाव बढ़ गया था और उन्होंने भी अपनी मां के सामने इस्लामिक सांइस पढ़ने की बजाय क्रिकेट की ओर जाने की मांग रखी. 


सुनील नरेन के फैन हैं अबरार अहमद
सिर्फ छ: साल की उम्र में उन्होने मुल्तान के मैदान पर सहवाग की तूफानी पारी देखी थी, उसी वक्त से वह गेंदबाजी में कमियां खोजते हुए खुद पर काम करने लगे थे. एक स्पिन गेंदबाज होने के नाते अबरार कैरिबियाई दिग्गज सुनील नरेन के बहुत बड़े फैंन हैं. वह पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेलने के बाद सुर्खियों में आए. कायद-ए-आजम ट्रॉफी में सिंध के लिए खेलने वाले अबरार ने अपना पहला लिस्ट ए भी दो साल पहले ही खेला था. लिस्ट ए क्रिकेट में 14 मैचों के दौरान 25.56 की औसत से उन्होंने कुल 76 विकेट हासिल किए हैं. 

बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड को 281 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. कप्तान बाबर आज़म (61 रन) और सऊद शकील (32 रन) इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं.