पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद के मजे लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में करारी हार के बाद उन्होंने मसूद और पीसीबी को जमकर लताड़ लगाई है. पाकिस्तान की टीम पहली ऐसी टीम बनी जिसने पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद मैच गंवा दिया. पाकिस्तान के जरिए पहली पारी में ठोके गए 556 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 823 रन ठोके और टीम को एक पारी और 47 रन से हरा दिया. मुल्तान की हार के बाद अब 1350 दिन हो चुके हैं जब पाकिस्तान को घर पर जीत नहीं मिली है.
मसूद और पीसीबी को किया ट्रोल
पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान यूनुस खान ने शान मसूद का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि टीम को बेहतर बनाने के लिए बोर्ड को एक्शन लेने की जरूरत है. यूनुस खान ने कहा कि टीम और किसी भी खिलाड़ी में कोई क्वालिटी नहीं बची है. न ही कोई टीम के भीतर लीडर है. लेकिन इसके बावजूद लोगों को जिम्मेदारियां मिल रही हैं.
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को लगता है कि ये हमारी सुनता है. अच्छा पढ़ाई लिखाई है. ये इंग्लिश, उर्दू, पश्तो अच्छी बोलता है तो इसको कप्तान बना दो. लेकिन लोगों को इस तरह की सोच से बाहर निकलना होगा.
दूसरे टेस्ट से ड्रॉप हो सकते हैं बाबर आजम
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने बाबर आजम को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप करने का फैसला किया है. हालांकि अब तक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. नई सेलेक्शन कमिटी से मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है. सभी की मीटिंग लाहौर में हुई है. सेलेक्शन कमिटी का ये कहना था कि बाबर आजम को अगर गेम से ब्रेक दिया जाएगा तो इससे वो फॉर्म वापसी कर पाएंगे.
बता दें कि मीटिंग के दौरान कुछ सेलेक्टर्स बाबर आजम के पक्ष में भी थे कि उन्हें टीम से बाहर नहीं करना चाहिए. लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें ड्रॉप करना चाहते थे. शनिवार को शान मसूद और जेसन गिलेस्पी के साथ भी सेलेक्टर्स की मुलाकात हुई.