PAK vs ENG : इंग्लैंड को हराने के लिए पाकिस्तान ने चली चाल! मुल्तान की पिच पर लगाए पंखे, जानें क्या है मामला ?

PAK vs ENG : इंग्लैंड को हराने के लिए पाकिस्तान ने चली चाल! मुल्तान की पिच पर लगाए पंखे, जानें क्या है मामला ?
मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पिच

Highlights:

PAK vs ENG : पाकिस्तान टीम से बाहर हुए बाबर आजम

PAK vs ENG : मुल्तान की पिच पर लगाए गए पंखे

PAK vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान के मैदान में पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से बड़ी हार का सामान करना पड़ा. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने पिच पर काम करना शुरू कर दिया है. मुल्तान के मैदान में ही सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, इससे पहले पिच पर पंखे लगाकर उसे सुखाया जा रहा है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. 


पिच में क्यों लगाए पंखे ?


दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक़ इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान के मैदान में दूसरा टेस्ट मैच उसी पिच पर खेला जाएगा. जिसमें पहला टेस्ट मैच खेला गया था और रनों का अंबार लगा था. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले ग्राउंड स्टाफ द्वारा पिच पर पानी भर दिया गया था. अब इसे ही सुखाने के लिए दोनों तरफ से पंखे लगाए गए हैं. जबकि धूप भी सुखाने में मदद कर रही है. 

बाबर आजम और शाहीन हुए बाहर 


मुल्तान के मैदान में पहली हार के बाद पाकिस्तान ने अब दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में भी बड़ा बदलाव किया. दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान किया. जिसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिससे पाकिस्तान में फिर से हंगामा मच गया है. अब पाकिस्तान नए और युवा तेज गेंदबाजों के दमपर मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना चाहेगा. 


बेन स्टोक्स की हो सकती है वापसी 


वहीं इंग्लैंड की बात करें तो पिछले काफी समय से हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर चलने वाले बेन स्टोक्स की अब वापसी हो सकती है. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे. इंग्लैंड की टीम अब दूसरे मैच में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम करीब 1300 से अधिक दिन बाद घर में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. 


दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम :- शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद.