PAK vs ENG: इंग्लैंड ने साढ़े 4 दिन में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से धूल चटाई, 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार मिली ऐसी शिकस्त

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने साढ़े 4 दिन में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से धूल चटाई, 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार मिली ऐसी शिकस्त

Highlights:

शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने छह टेस्ट खेले हैं और सभी गंवाए हैं.

यह पाकिस्तान की टेस्ट में लगातार छठी हार रही.

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से धूल चटा दी. मेजबान टीम की दूसरी पारी 220 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 823 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में ढह गई और सवा चार दिन के अंदर हार गई. सलमान आगा (63) और आमिर जमाल (55) ने अर्धशतक लगाए लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक लीच चार विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स को दो-दो विकेट मिले.

यह पाकिस्तान की टेस्ट में लगातार छठी हार रही. उसे पिछले महीने ही बांग्लादेश से 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इससे पहले 2023 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-0 से सफाया झेलना पड़ा था. शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने छह टेस्ट खेले हैं और सभी गंवाए हैं. पाकिस्तान पहला देश बन गया है जिसे 500 से ऊपर रन बनाने के बाद भी पारी से हार का सामना करना पड़ा है. यह घर पर पाकिस्तान का लगातार 11वां टेस्ट है जब उसे जीत नहीं मिली.

ऐसे खत्म हुआ पाकिस्तान का खेल

 

पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन छह विकेट पर 152 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. सलमान और आमिर ने पारी को आगे बढ़ाया. सलमान ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दूसरी पारी में अभी अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था. उन्हें लीच ने एलबीडब्ल्यू कर वापस भेजा. इसके बाद आमिर ने भी फिफ्टी पूरी की. लेकिन दूसरे छोर से शाहीन अफरीदी (10) और नसीम शाह (6) के विकेट लीच ने चटकाए और पाकिस्तानी पारी को समेट दिया. अबरार अहमद बैटिंग के लिए नहीं उतरे. वे अस्पताल में भर्ती हैं. 

पाकिस्तान के बल्लेबाजों का सरेंडर

 

इससे पहले पाकिस्तान ने चौथे दिन के आखिरी सेशन में छह विकेट गंवा दिए इससे इंग्लैंड जीत की पॉजीशन में आ गया. कार्स और एटकिंसन की जबरदस्त बॉलिंग के आगे पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर ने घुटने टेक दिए. अब्दुल्ला शफीक (0) पारी की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. सईम अयूब (25) और मसूद (11) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. बाबर आजम का खराब खेल जारी रहा. वे पांच रन बनाने के बाद विकेट के पीछे लपके गए. मोहम्मद रिजवान (10) और सऊद शकील (29) ने निराश किया. 

इससे पहले इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (317) के तिहरे शतक और जो रूट (262) के दोहरे शतक के दम पर 823 रन बनाकर कमाल किया. इस तरह की बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बरसे और पाकिस्तानी टीम बैकफुट पर चली गई. हालांकि पाकिस्तान के पास मैच को बचाने का मौका था लेकिन बैटिंग में निराशाजनक प्रदर्शन ने फिर से नैया डुबो दी.