PAK vs ENG: जो रूट और ब्रूक के दोहरे शतक के बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी अस्पताल में हुआ भर्ती, मैदान पर नहीं मिला एक भी विकेट

PAK vs ENG: जो रूट और ब्रूक के दोहरे शतक के बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी अस्पताल में हुआ भर्ती, मैदान पर नहीं मिला एक भी विकेट
pak vs eng, abrar ahmed hospitalised, abrar ahmed

Highlights:

PAK vs ENG: अबरार अहमद अस्पताल पहुंच चुके हैं

PAK vs ENG: उन्हें मैच के दौरान ही बुखार हो गया

England v Pakistan Test: मुल्तान के मैदान पर इंग्लैंड की टीम खतरनाक बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्पिनर अबरार अहमद की तबीयत खराब हो चुकी है. 26 साल के गेंदबाज ने तीसरे दिन 31 ओवर फेंके जिसके बाद उन्होंने बुखार की शिकायत की. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी की पारी के लिए वो मैदान पर नहीं लौटेंगे. पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी में काफी ज्यादा संघर्ष कर रही है. चौथे दिन की शुरुआत के बाद से अब तक जो रूट और हैरी ब्रूक ने दोहरा शतक ठोक दिया है.

अबरार को हुआ बुखार

अबरार अहमद का टीम से बाहर होना पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक के लिए झटका है. अबरार पहले से ही काफी ज्यादा दबाव में थे. तीसरे दिन उन्होंने 21 ओवर डाले और कुल 143 रन खाए. इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. अबरार के न रहने से शान मसूद को सलमान आगा, सऊद शकील और सैम अयूब को गेंदबाजी पर लगाना होगा. 

पाकिस्तान की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत बताई जा रही है. लेकिन दोनों ही पारियों में गेंदबाजों के लिए ये पिच बेहद खराब. चाहे इंग्लैंड के गेंदबाज हो या पाकिस्तान के सभी विकेट के लिए तरस जा रहे हैं.

इंग्लैंड की पारी की बात करें तो खबर लिखने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट गंवा 800 के पार रन बना लिए हैं. टीम की तरफ से जैक क्रॉली ने 78. वहीं बेन डकेट ने 84 रन बनाए. लेकिन असली कमाल जो रूट और हैरी ब्रूक ने किया. रूट ने 262 रन ठोके. जबकि ब्रूक ने तिहरा शतक ठोक कमाल कर दिया. ये बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक ठोकने वाला बल्लेबाज बन गया है. पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी मेंम 556 रन बनाए थे. एक बार फिर फैंस मुल्तान की पिच को निशाना बना रहे हैं. पिच को काफी ज्यादा फ्लैट बताया जा रहा है. दूसरी पारी में ये देखना होगा कि पाकिस्तान किस तरह बल्लेबाजी करती है. अगर पाकिस्तान की टीम ढहती है तो इंग्लैंड की टीम आसानी से ये मुकाबला जीत सकती है.