PAK vs ENG : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान के मैदान में ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है. इसके पहले दिन बाबर आजम की जगह नंबर चार पर खेलने वाले कामरान गुलाम ने जहां डेब्यू करते हुए शानदार शतक ठोका. वहीं पाकिस्तान ने पहले दिन के अंत तक 5 विकेट पर 259 रन बनाए. इसी बीच इंग्लैंड के जो रूट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह गेंद को चमकाने के लिए जैक लीच के सिर का इस्तेमाल करते नजर आए.
जैक लीच के सिर पर रगड़ी बॉल
दरअसल, पाकिस्तान की टीम जब पहली पारी में पहले बल्लेबाजी कर रही थी. इस दौरान रिवर्स स्विंग को गेम में लाने के लिए इंग्लैंड के जो रूट ने अपनी ही टीम के स्पिनर जैक लीच के सिर पर गेंद को रगड़ा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अब इसी नायाब तरीके का वीडियो जारी किया है. जिसे सोशल मीडिया में फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में जैक लीच बैठे नजर आ रहे हैं. जबकि रूट उनके सिर पर गेंद को रगड़ते नजर आए.
पाकिस्तान के लिए कामरान ने ठोका शतक
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए कामरान गुलाम ने बाबर आजम की जगह खेलते हुए 224 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 118 रनों की दमदार पारी खेली. उनके अलावा 160 गेंदों में सात चौके से 77 रन सैम अयूब ने भी बनाए. जिससे पाकिस्तान ने पहले दिन के अंत तक पांच विकेट पर 259 रन बनाए. जबकि दूसरे दिन की शुरुआत में मैदान में आते ही रिजवान ब्राइडन कार्स का शिकार बने और 97 गेंदों में पांच चौके से 41 रन बनाकर चलते बने. अब पाकिस्तान की टीम मजबूत टोटल बनाकर इंग्लैंड पर पलटवार करना चाहेगी.