PAK vs ENG: हैरी ब्रूक ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, पाकिस्तान की धरती पर ठोका तिहरा शतक, 34 साल बाद हुआ ऐसा

PAK vs ENG: हैरी ब्रूक ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, पाकिस्तान की धरती पर ठोका तिहरा शतक, 34 साल बाद हुआ ऐसा
Harry Brook of England leaves the field after his triple century during day four of the First Test Match

Highlights:

PAK vs ENG: हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक ठोक दिया है

PAK vs ENG: ब्रूक ने मुल्तान के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है

हैरी ब्रूक का नाम क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान के मैदान पर पहले टेस्ट के चौथे दिन इस बल्लेबाज ने तिहरा शतक ठोक इंग्लैंड के स्कोर को 800 के पार पहुंचा दिया. 26 साल के इस बल्लेबाज ने सैम अयूब की गेंद पर छक्का लगाया और ऐसा करने वाले इंग्लैंड की तरफ से छठे बल्लेबाज बने. ब्रूक ने 310 गेंदों पर 300 रन ठोके. उन्होंने 28 चौके और तीन छक्के लगाए और इस तरह इंग्लैंड की टीम ने मैच में मजबूत स्थिति बना ली है. अंत में ब्रूक 317 रन बनाकर आउट हुए. 

सहवाग का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

ब्रूक ने वीरेंद्र सहवाग का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारतीय बैटर ने पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन की पारी खेली थी. ऐसे में मुल्तान के मैदान पर सहवाग इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. बता दें कि ब्रूक पहले ही पाकिस्तान में चार शतक ठोक चुके हैं.

ब्रूक तीसरे दिन उस वक्त क्रीज पर आए जब 50वें ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट गंवा कुल 249 रन बना लिए थे. ऐसे में ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 454 रन की साझेदारी की. ब्रूक के अलावा जो रूट ने भी 262 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी मे 823 रन ठोक दिए हैं. 

टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक


278 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2008
310 गेंदें - हैरी ब्रूक बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
362 गेंदें - मैथ्यू हेडन बनाम जिम्बाब्वे, पर्थ, 2003
364 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए तिहरे शतकों की सूची


364 लियोनार्ड हटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
336* वैली हैमंड बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
333 ग्राहम गूच बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
325 एंडी संधम बनाम वेस्ट इंडीज, जमैका, 1930
310* जॉन एड्रिच बनाम न्यूजीलैंड, हेडिंग्ले, 1965
305* हैरी ब्रूक बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024

बता दें कि मुल्तान को पिच को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने पिच को लेकर पहले ही साफ कर दिया था कि फ्लैट पिच नहीं बनाई जाएगी. लेकिन इसके बावजूद पहले 4 दिन पिच पूरी तरह फ्लैट रही. गेंदबाजों को इस पिच पर बिल्कुल भी मदद नहीं मिल पा रही है. वहीं बल्लेबाजों के लिए ये पिच अब तक जन्नत साबित हुई है.