इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में पहले टेस्ट के तीसरे दिन कमाल कर दिया. जो रूट के शतक के बाद ब्रूक ने भी शतक ठोक दिया है. हैरी ब्रूक का ये टेस्ट करियर का छठा शतक है. ब्रूक ने पाकिस्तान में खेली गई छठी पारी में अपना चौथा टेस्ट शतक ठोका है. ऐसे में वो अब मोहिंदर अमरनाथ और अरविंदा डी सिल्वा के साथ उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पाकिस्तान में टेस्ट में शतक ठोका है.
ब्रूक का शतक 118 गेंद पर पूरा हुआ. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. ब्रूक ने धमाकेदार अंदाज में ये शतक पूरा किया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को पूरे स्टेडियम में मारा.
इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान अपनी घरती पर टेस्ट में 3 शतक ही लगा पाए थे. लेकिन ब्रूक ने पाकिस्तान में ही 4 शतक लगा दिए हैं. ब्रूक ने पाकिस्तान में खेली गई 6 पारियों में चौथा टेस्ट शतक ठोका है. वहीं उनके करियर का ये छठा शतक है. इमरान खान ने पाकिस्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1980 में पहला शतक लगाया था जब उन्होंने 123 रन की पारी खेली थी. वहीं दूसरा शतक इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ साल 1983 में फैसलाबाद में लगाया था जब उन्होंने कुल 117 रन ठोके थे. इमरान खान ने तीसरा शतक भारत के खिलाफ ही साल 1989 में कराची में लगाया था जब उन्होंने नाबाद 109 रन की पारी खेली थी.
वहीं हैरी ब्रूक की बात करें तो ब्रूक ने साल 2022 में रावलपिंडी में पाकिस्तान में पहला शतक लगाया था. वहीं दूसरा शतक उन्होंने उसी साल मुल्तान में लगाया था. तीसरा शतक 2022 में कराची में और चौथा शतक मुल्तान में लगाया है.