PAK vs ENG : पाकिस्तान टीम के घर में घर में टेस्ट मैचों के हार का सिलसिला जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के सामने भी मुल्तान में हार मिली. इस तरह करीब 1000 दिनों के बाद भी जब पाकिस्तान टीम को घर में जीत नहीं मिली तो उसके कप्तान शान मसूद का दर्द बाहर आया और उन्होंने टीम के गेंदबाजों व बल्लेबाजों दोनों को सुनाया.
शान मसूद ने गेंदबाजों को कोसा
इंग्लैंड के सामने मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे. लेकिन इसके बावजूद जब पारी और 47 रन से पाकिस्तान को हार मिली तो शान मसूद ने कहा,
हम पहले भी तीसरी या फिर चौथी पारी के बारे में बात कर चुके हैं. अंत में ये टीम गेम है और हर एक चीज के फायदे व नुकसान हैं. जब हमने 550 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे. उसके बाद जरुरी था कि 10 विकेट लेकर इसे बैक भी करें. हम यही चीज नहीं कर पा रहे हैं. अगर हमने 10 विकेट लिए होते तो इंग्लैंड का स्कोर हमारे आस-पास होता. 220 रन पांचवें दिन बनाना मुश्किल होता. हमें एक टीम के रूप में इस विभाग में काम करना होगा. उम्मीद है आने वाले समय में हम इसमें सुधार करके मैदान में वापसी करेंगे.
बल्लेबाजों को भी बताया विलेन
शान मसूद ने आगे कहा,
हम अच्छी स्थिति में रहे हैं लेकिन मैच को फिनिश करने की कला सीखनी होगी. 220 रन इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास लीड कितनी है. हम इंग्लैंड से भी ये सीख सकते हैं. उन्होंने 20 विकेट निकालने के रास्ते तलाशे. एक टीम के तौरपर हमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी पर भी काम करना होगा. इसके अलावा 20 विकेट लेना सीखना होगा. पिच कैसी भी हो हमें हर हाल में जीत का रास्ता तलाशना होगा. यही काम इंग्लैंड ने करके दिखाया है.
पाकिस्तान ने रूट और ब्रूक के आगे टेके घुटने
मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे. लेकिन जो रूट ने 262 रन और हैरी ब्रूक ने 317 रनों की पारी से इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में 823 रन पहुंचाया. पहली पारी में विशाल स्कोर बनाकर भी पाकिस्तान 267 रन पीछे हो गया और वह दूसरी पारी में 220 रन पर ही सिमट गई. जिससे पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हार मिली. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच ने चार विकेट झटके जबकि मैच में कुल सात विकेट अपने नाम किए.