पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने राहत की सांस ली है क्योंकि कप्तान के तौर पर उन्हें टेस्ट में पहली जीत मिली है. मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया है. ऐसे में कप्तान के तौर पर टेस्ट में लगातार 6 हार के बाद अब जाकर शान मसूद को जीत मिली है. मसूद की टीम ने 20 विकेट लेकर इंग्लैंड के होश उड़ा दिए.
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए मसूद ने कहा कि मुल्तान की जीत काफी मेहनत के बाद आई है. मसूद पर काफी ज्यादा दबाव भी था क्योंकि उन्हें बाबर आजम से कप्तानी मिली थी. पिछली सीरीज में टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से हार मिली थी जिसके बाद पूरी टीम की काफी ज्यादा किरकिरी हुई थी.
मेरे लिए ये जीत स्पेशल है: मसूद
मसूद ने कहा कि, पहली जीत हमेशा स्पेशल होती है. और ये काफी मेहनत के बाद आई है. पिछले एक हफ्तों में काफी कुछ हुआ है. आपको यहां पूरे ग्रुप की तारीफ करनी होगी. आप किसी की भी कोशिश पर सवाल नहीं उठा सकते. ये सभी के लिए बेहद स्पेशल है. हम 20 विकेट लेने में कामयाब रहे.
कप्तान ने यहां ये भी कहा कि पहली पारी में हमने स्कोर किया और फिर 20 विकेट लिए. बता दें कि पाकिस्तान की टीम इससे पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही थी. पिछले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने 550 रन से ज्यादा बनाए थे लेकिन टीम विकेट नहीं ले पाई थी. पहले टेस्ट में हार के बाद नई सेलेक्शन पैनल ने टीम में कई सारे बदलाव किए थे. वहीं टीम ने प्लेइंग 11 में 4 बदलाव किए थे. ऐसे में मसूद ने कहा कि हमने अपनी रणनीति बदली थी. बांग्लादेश के खिलाफ हमने सीमर्स लगाए थे. हमने मुल्तान में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. नोमान और साजिद की वापसी हुई. जाहिद ने भी ज्यादा गेंदबाजी नहीं की और न ही जमाल ने. लेकिन सभी ने अपना यागदान दिया. कामरान गुलाम का समर्थन करने के लिए हम तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: