पाकिस्तान के नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाया लेकिन उसी की बदौलत उन्होंने महफिल लूट ली. नोमान को बेन स्टोक्स ने पैड पर गेंद डाली और इस खिलाड़ी ने डाउन द लेग साइड पर फ्लिक कर सिंगल ले लिया. इस दौरान दूसरे छोर पर आगा सलमान थे. आगा ने नोमान से पूछा कि खुद मारी है न ये? इसपर नोमान ने कहा कि हां हां, पूरा तेरे भाई ने लारा की तरह मारा है. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और दूसरे टेस्ट में टीम के लिए अहम योगदान दिया. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 297 रन का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट गंवा 36 रन बना लिए हैं. खान ने यहां पिछली पारी में शतक ठोकने वाले बेन डकेट को 0 पर आउट कर दिया. वहीं नोमान अली ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेजा.
इंग्लैंड जीत से 261 रन दूर
फिलहाल इंग्लैंड की तरफ से क्रीज पर ओली पोप 21 और जो रूट 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 261 रन और बनाने हैं. पाकिस्तान की टीम ने अब तक घर पर पिछले 11 टेस्ट में हार झेली है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट एक पारी और 47 रन से जीत ली थी. ऐसे में पाकिस्तान ने अब इंग्लैंड को जाल में फंसाने के लिए स्पिनर्स लगा दिए हैं.
पाकिस्तान की दूसरी पारी की बात करें तो साजिद ने बल्ले से भी योगदान दिया और 22 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान की लीड 296 रन तक पहुंचने में कामयाब हुई. इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 66 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं जैक लीच ने 67 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि ब्राइडन कार्स ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए.
पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद रिजवान ने 23 रन बनाए. वहीं साजिद खान ने सलमान आगा के साथ मिलकर 65 रन की साझेदारी की. सलमान ने 89 गेंद पर पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 63 रन ठोके. लेकिन इंग्लैंड की टीम ने 4 और 6 रन पर उनके कैच भी छोड़े. इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 239 रन से की. लेकिन 1 घंटे के भीतर ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान की तरफ से साजिन खान ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 7 विकेट और नोमान अली ने 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: