नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 34 रन से धोया. जिसके चलते अब 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 के बराबरी की दहलीज पर आ गई है और अब सीरीज का अंतिम व फाइनल मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा. चौथे मैच में इंग्लैंड की तरफ से उसके कप्तान व हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अंदाज में 7 छक्के बरसाए और 63 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाते हुए बतौर कप्तान टीम को जीत दिलाई.
इंग्लैंड की खराब हुई थी शुरुआत
दरअसल, चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज टॉम बेंटन 4 रन बनाकर कुल 8 के स्कोर पर चलते बने. हालांकि इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेम्स विन्स और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के बीच 85 रनों की शानदार साझेदारी हुई. जिससे इंग्लैंड ने पलटवार किया और रॉय ने 42 गेंदों में 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके तो तीन छक्के मारे.
बतौर कप्तान बरसा डाले छक्के
ऐसे में रॉय और विन्स के जल्दी आउट होने से 97 रन पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे. तभी मैच में कप्तानी करने वाले इंग्लैंड के मोईन अली बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने दमदार शॉट्स लगाए. मोईन ने महज 28 गेंदों में ही 63 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. जिस दौरान उन्हने 7 छक्के और एक चौका लगाया . मोईन की इसी पारी के दमपर इंग्लैंड 20 ओवर में 193 रनों तक पहुंचने में सफल रहा.

