ENG vs WI : 404 ओवर के मैच में लगे 4 शतक फिर भी नहीं निकला नतीजा, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से खेला ड्रॉ

ENG vs WI : 404 ओवर के मैच में लगे 4 शतक फिर भी नहीं निकला नतीजा, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से खेला ड्रॉ

नई दिल्ली। इंग्लैंड की टेस्ट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और वहां के नार्थ साउंड एंटिगा (Antigua Test) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज (West Indies vs England) ने अपने घर में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ (Match Draw) करा दिया. इस तरह 5 दिन के मैचों में करीब 404 ओवर तक दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर गेंदबाजी की और बल्लेबाजों ने 4 शतक भी जड़े लेकिन मैच का नतीजा कुछ भी नहीं निकला. 5वें दिन इंग्लैंड (England) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 71 ओवर में 286 रन बनाने का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) ने जीत के बजाए अपनी हार को बचाते हुए मैच को ड्रॉ के लिए खेला और अंतिम दिन की समाप्ति तक उसने 70.1 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाए. जिसके चलते तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेनतीजा रहा.

तीसरे दिन बोनेर ने जड़ा शतक 

एंटिगा में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार 140 रनों की शतकीय पारी खेली और पहली पारी में अंग्रेजों ने 311 रन बनाए. इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भी अपने घर में बल्ले से शानदार खेल दिखाया और अपना 10वां टेस्ट मैच खेलने वाले नक्रुमाह बोनेर ने 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और वेस्टइंडीज ने पहली पारी में इंग्लैंड के 311 रनों के जवाब में 375 रन बनाकर 64 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. 


अंतिम दिन की कहानी 

ऐसे में अंतिम दिन इंग्लैंड को जल्द से जल्द एक चौन्तीपूर्ण स्कोर देकर जीत के लिए वेस्टइंडीज को ऑल आउट करना था. इंग्लैंड ने वही किया और दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने के चक्कर में 6 विकेट पर 349 के स्कोर पर पारी घोषित कर डाली. इससे वेस्टइंडीज को 71 ओवर में 286 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने जीत नहीं बल्कि अपनी हार को बचाते हुए शानदार बल्लेबाजी की और दिन के अंत तक 147 रन पर सिर्फ अपने चार विकेट ही गिरने दिए, जिससे मैच ड्रॉ हो गया.