नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है. सीरीज के 4 मैचों तक 2-2 मैच दोनों टीमों की झोली में थे. ऐसे में आखिरी और निर्णायक मैच में फैंस को कुछ मजेदार एक्शन की उम्मीद थी. इस बीच कुछ ऐसा हुआ जो रोमांचक तो था ही लेकिन खिलाड़ियों के साथ फैंस को भी एक नया इतिहास देखने को मिला, जी हां हम यहां वेस्टइंडीज के साढ़े 6 फुट के गेंदबाज जेसन होल्डर की बात कर रहे हैं जिन्होंने मैच के आखिरी ओवर में वो कमाल किया जो आज तक कोई वेस्टइंडीज का गेंदबाज नहीं कर पाया था. होल्डर को टी20 का गेंदबाज नहीं समझता जाता था लेकिन उन्होंने अब हैट्रिक और 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर सभी के मुंह पर जोर का तमाचा मारा है. होल्डर के प्रदर्शन की बदौलत की वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया.
अंग्रेजों पर हावी हुए होल्डर
होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना बेस्ट टी20 रिकॉर्ड बना दिया है जहां उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. किंग्स्टन ओवल का मैदान रोमांच देखने के लिए पूरी तरह तैयार था. जिसमें पहली ही गेंद पर होल्डर ने नो गेंद डाल दी.
दूसरी गेंद से शुरू हुआ कमाल
दूसरी गेंद पर होल्डर का सामना करने के लिए क्रिस जॉर्डन थे क्रीज पर. लेकिन यहां लंबा शॉट लगाने के चक्कर में जॉर्डन वॉल्श को अपना कैच दे बैठे और पवेलियन लौट गए. अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर आखिरी ओवर में रन बनाने का दबाव था. लेकिन तीसरी गेंद पर इस दबाव को सैम बिलिंग्स झेल नहीं पाए और वो भी वॉल्श के हाथों कैच आउट हो गए. वेस्टइंडीज की टीम अब पूरी तरह इंग्लैंड पर हावी हो चुकी थी और चौथी गेंद पर होल्डर के पास इतिहास बनाने का मौका था. उन्होंने आदिल रशीद को गेंद डाली जो सीधे उनके बल्ले से निकलकर ओडियन स्मिथ के हाथों में चली गई. इसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए कैद हो गया. होल्डर यहां टी20 में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बने. लेकिन असली रोमांच अभी बाकी था और ये आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आया जब साकिब महमूद को बोल्ड कर होल्डर ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर करिश्मा कर दिया. होल्डर ने इसके बाद अपनी लंबा बाहों को ऊपर उठाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया क्योंकि वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया था और वो भी शानदार अंदाज में.
17 रनों से जीता वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने यहां 20 ओवरों में इंग्लैंड के सामने 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे जिसमें ओपनर्स ब्रैंडन किंग ने 34 और काइल मेयर्स ने 31 रन बनाए. मिडल ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा लेकिन कप्तान पोलार्ड और रोवमैन पोवैल ने 41 और 35 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पुहंचा दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और जेसन रॉय और टॉम बैंटन सस्ते में वापस चले गए, लेकिन जेम्स विंस के अर्धशतक और सैम बिलिंग्स के 28 में 41 ने टीम को कुछ उम्मीद दी. लेकिन होल्डर ने अंग्रेजों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए टीम को 17 रनों से जीत दिला दी.