ENG vs WI : ब्रेथवेट और ब्लैकवुड ने शतक जड़कर इंग्लैंड को दिया माकूल जवाब, ड्रॉ की तरफ बड़ा मैच

ENG vs WI : ब्रेथवेट और ब्लैकवुड ने शतक जड़कर इंग्लैंड को दिया माकूल जवाब, ड्रॉ की तरफ बड़ा मैच

ब्रिजटाउन। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) की शतकीय पारियों से वेस्टइंडीज (West Indies vs England) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को तीसरे दिन के खेल के बाद चार विकेट पर 288 रन बनाकर इंग्लैंड (England) की पहली पारी के बड़े स्कोर का माकूल जवाब दिया. केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) की सपाट पिच पर इस टेस्ट में तीन दिन के खेल बाद सिर्फ 13 विकेट गिरे हैं और यह मैच भी सीरीज के पहले मुकाबले की तरह ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. 

 219 रन से पीछे वेस्टइंडीज 

ब्रेथवेट और ब्लैकवुड ने चौथे विकेट के लिए धैर्य से खेलते हुए 183 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को लगभग 68 ओवर तक सफलता से दूर रखा. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 507 रन पर घोषित की थी.

वेस्टइंडीज की टीम अभी 219 रन से पिछड़ रही है और उसके छह विकेट बचे हुए है. स्टंप्स के समय ब्रेथवेट 337 गेंद में 12 चौके के साथ 109 रन और नाइटवाच मैन अल्जारी जोसेफ चार रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ब्लैकवुड ने 215 गेंद की पारी में 11 चौके से 102 रन बनाए. 

वेस्टइंडीज की टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 71 रन से आगे से लेकिन जैक लीच ने शामराह ब्रुक्स (39) को क्रिस वोक्स के हाथों कैच करा कर दिन की पहली सफलता दिलाई. इसके बाद स्टोक्स ने पिछले मैच के शतकवीर नक्रुमाह बोनर (9 रन) को एलबीडबल्यू कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया. इस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन था. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसके बाद आक्रामक गेंदबाजी करना जारी रखा लेकिन ब्लैकवुड और ब्रेथवेट की सधी बल्लेबाजी के सामने उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला. कामचलाऊ गेंदबाज डेन लॉरेंस ने दिन के आखिरी सत्र में ब्लैकवुड को पगबाधा कर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई.