ENG vs WI : क्रॉली के दमदार शतक और रूट की पारी से इंग्लैंड ने विंडीज पर कसा शिकंजा

ENG vs WI : क्रॉली के दमदार शतक और रूट की पारी से इंग्लैंड ने विंडीज पर कसा शिकंजा

सेंट जोंस। जैक क्रॉली (Zak Crawley) और जो रूट (Joe Root) के बीच 193 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 153 रन की बढत बना ली. सलामी बल्लेबाज क्रॉली (Zak Crawley) और कप्तान रूट इंग्लैंड (England) को चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में स्कोर को एक विकेट में 217 रन पर ले गए. वेस्टइंडीज (West Indies) ने पहली पारी में 375 रन बनाकर 64 रन की बढत ली थी. जिसके बाद इंग्लैंड ने चौथ दिन की समाप्ति तक कुल 153 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 

क्रॉली ने जड़ा शानदार शतक 

इंग्लैंड की दूसरी पारी में एलेक्स लीस (Alex Lees) को तेज गेंदबाज केमार रोच ने दूसरी बार आउट किया. वह पहली पारी में चार रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह रन ही बना सके. क्रॉली खाता खोले बिना ही पहले ओवर में रोच का शिकार हो गए थे लेकिन डीआरएस के बाद फैसला बदल दिया गया. इसके बाद क्रॉली ने कोई मौका नहीं दिया और बेदाग पारी खेली. क्रॉली ने सपाट पिच पर 200 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए. दूसरे छोर पर कप्तान रूट 158 गेंद में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि पारी के 64वें ओवर में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण खेल को रोकना पड़ा. जिसके चलते यह दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे. अब पांचवें और अंतिम दिन जल्द दे जल्द 153 रनों की बढ़त को मजबूत बनाकर जीत के लिए वेस्टइंडीज को ऑलआउट करना चाहेगी. हालांकि इस मैच के ड्रॉ होने के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं.