IPL 2022 : पंजाब ने बिगाड़ा RCB का खेल, अब प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों को करना होगा ये बड़ा काम

IPL 2022 : पंजाब ने बिगाड़ा RCB का खेल, अब प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों को करना होगा ये बड़ा काम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन में लीग चरण का रोमांच अब अपने अंतिम पडाव पर आ चुका है. किसी टीम के एक तो किसी टीम के दो या तीन मैच ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में टॉप-4 यानि प्लेऑफ (IPL Playoff) के समीकरण भी दिन प्रति दिन मैच के नतीजों से बदलते जा रहे हैं. इसी कड़ी में जैसे ही मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 54 रन से धुल चटाई. उसके बाद प्लेऑफ के समीकरण पूरी तरह से बदल गए और शुरुआती दो स्थान को छोड़कर नंबर तीन और नंबर चार के लिए जंग बेहद रोमांचक हो गई है. ऐसे में पंजाब से हार के बाद बैंगलोर को प्लेऑफ में जाने के लिए अब क्या करना होगा. चलिए डालते हैं सभी समीकरण पर एक नजर :-

गुजरात को बड़े अंतर से चटानी होगी धूल 

आईपीएल के जारी सीजन में फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने शानदार खेल दिखाया है और उनकी टीम अब 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर अंकतालिका के चौथे स्थान पर विराजमान है. हालांकि पंजाब से हार के बाद उसका नेट रन रेट -0.323 काफी खराब हो गया है. ऐसे में बैंगलोर को अपने अंतिम मैच में अंकतालिका में पहले पायदान पर चलने वाली गुजरात को हर हाल में न सिर्फ हराना होगा बल्कि बड़े अंतर से मात देनी होगी. आरसीबी ने अगर गुजरात को 100 रन के करीब अंतर से हराया तो उसका निगेटिव रन रेट पॉजिटिव हो जाएगा और प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. 

पंजाब को जीतने होंगे बस अगले दो मैच 

वहीं पंजाब की बात करें तो बैंगलोर पर जीत दर्ज करने के बाद उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को पंख लगा है. 12 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हासिल करने वाली पंजाब का नेट रन रेट 0.023 काफी अच्छा है. ऐसे में अगर वह अपने बचे हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को भी हरा देता है तो फिर पंजाब को 16 अंक से प्लेऑफ में जाने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके अलावा पंजाब अगर एक मैच में जीत हासिल करता है और एक हार जाता है फिर 14 अंकों के साथ पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस तरह प्लेऑफ की जंग काफी रोमांचक हो चुकी है और सभी टीमों के लिए अब करो या मरो वाली स्थिति पैदा हो गई है.